Thursday, Jun 01, 2023
-->
TVS will soon launch Apache 310 naked bike, this will be the price

TVS Apache 310 Naked: टीवीएस जल्द लॉन्च करेगी Apache 310 बाइक, इतनी होगी कीमत

  • Updated on 2/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवीएस जल्द ही BMW G 310 R पर आधारित एक स्ट्रीट मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई में, एमएमआरटी रेस ट्रैक पर बाइक की टेस्टिंग भी शूरू हो चुकी है। इस बाइक के बाहरी डिजाइन में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगें। 

 

इतनी होगी कीमत
बता दें कि, इस बाइक की कीमत बीएमडब्ल्यू की बाइक से कम होने की उम्मीद हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.8 लाख हैं। वहीं, टीवीएस Apache R310 की कीमत 2.5 लाथ रुपये के आस-पास हो सकती है। 

TVS Apache R310 के फीचर्स
इस बाइक की अनुमानित कीमत को देखते हुए हमे, इसमें कम फीचर्स देखने को मिलगें। हालांकि, बाइक में स्मार्ट एक्सोनेक्ट कनेक्टिविटी से लैस कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 

कैसा होगा इंजन
वहीं, बाइक के इंजन की बात करे तो, नई टीवीएस मोटरसाइकिल में एक डेडिकेटेड एप के जरिए स्मार्ट एक्सकनेक्ट कनेक्टेड फीचर भी दिया जाएगा, जो BMW G 310 R में नहीं मिलता है। इसमें बीएमडब्ल्यू जी 310 आर वाला ही 312.2cc सिंगल-सिलेंडर 4V इंजन मिलेगा, जो 33.5 बीएचपी की पॉवर और 27.3 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।  

TVS और BMW की साझेदारी
गौरतलब है कि, TVS और BMW की साझेदारी की बाद दोनों ब्रांड्स में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। बीएमडब्ल्यू को इसके कारण अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में सहायता मिल रही है, साथ ही कंपनी ने एक नए सेगमेंट में भी इंट्री ली है जिससे उसकी सेल्स में इजाफा हुआ है। ट्रेलिस फ्रेम के साथ 310 सीसी प्लेटफॉर्म का निर्माण भारत में टीवीएस करती है। इस प्लेटफॉर्म पर बीएमडब्ल्यू की तीन बाइक तैयार होती हैं, जिसमें जी 310 आर स्ट्रीट बाइक, जी 310 जीएस एडवेंचर बाइक और जी 310 आरआर स्पोर्ट्स शामिल हैं। हालाँकि, TVS इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड केवल एक ही मोटरसाइकिल का निर्माण करती है. यह बाइक है Apache RR 310 है, जो फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स मशीन है। 

comments

.
.
.
.
.