Monday, Mar 20, 2023
-->
Vehicles with these numbers will be seized from February 1 this is the main reason

Vehicle Scrap Policy: 1 फरवरी से जब्त होंगी इन नंबरो की गाड़ियां, यह है बड़ी वजह

  • Updated on 1/31/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कुछ समय पहले देश में बढ़ते प्रदुषण को लेकर व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी को लागू किया गया था। लेकिन इस पॉलिसी को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसे चलते वाहन मालिक लगातार ज्यादा प्रदुषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग करते रहे। हालांकि, अब एक बार फिर इस पॉलिसी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

 

कल से जब्त होंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां
कल यानी 1 फरवरी से नोएडा पुलिस ऐसे वाहनों को जब्त करेगी, जिनका रजिट्रेशन खत्म हो चुका है। जिसमें 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां और 10 साल पुरानी डीजल गाड़िया शामिल हैं। इस कार्वाही के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। जो अलग-अलग जगह पर तैनात की जाएंगी। वहीं, इस दौरान पुलिस की खास नजर ऐसे नबंर प्लेट वाल वाहनों पर भी होगी, जिसना नंबर UP16Z होगा। 

दो महीने पहले ही भेजा जा चुका है नोटिस 
बता दें कि, नोएडा आरटीओ ऑफिस की तरफ से दो महीने पहले ही 1,19,000 ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। जिनकी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पिछले साल ही रद्द किया जा चुका है। इन कारों में ऐसी कारें भी शामिल हैं, जिन्हे डीएम कार्यालस, पुलिस आयुक्त्तालय, जिला अदालत, व्यापार कर आयुक्त, परिवार कल्याण विभाग और निगरानी चिकित्सा अधिकारी आदि को विभाग की तरफ से प्रदान की गई है। 


 

comments

.
.
.
.
.