नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट का समापन हुआ है। इस इवेंट में कई नई कारों को पेश किया गया था। इसके अलावा ऑटो एक्स्पो में स्वीडिश लग्जरी वाहन निर्माता ब्रांड वॉल्वो ने अपनी एक खास और बेहद लग्जरी बस को पेश किया है। यह कोई आम बस नहीं बल्कि इस बस में आप एक बिजनेस क्लास एयरक्राफ्ट जैसा फील ले सकते हैं।
ऐसी है वॉल्वो की नई बस ये बस बहुत सारी खूबियों से भरी हुई हैं। इस बस में काफी बड़ी और अंदर से देखने में बिजनेस क्लास एक बिजनेस क्लास की फ्लाइट जैसी है। इसके अलावा ये बस कई सारे लग्जरी फीचर्स से लैस है। इसमें बेहद आरामदायक सीट्स के साथ हर पैसेंजर के एक इंफोटेनमेंच स्क्रीन दिया गया है। जिसमें यात्री अपने मनपसंद कंटेंट देख सकते हैं। वहीं, इस बस में 360 डिग्री व्यू भी देखने को मिलेगा। सबसे मजेदार बात तो ये है कि आप इसमें सफर के दौरान फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं जो बस में ही तैयार किया जाएगा। इस बस में आपको टॉयलेट की सुविधा भी दी गई है। वहीं, पैनोरमिड विंदो और नाइसलैस केबिन की भी सुविधा बस में दी गई है।
सिर्फ 10 लोग कर सकते हैं सफर वॉल्वो की इस बस की लंबाई 15 मीटर है, लेकिन इसके बाद भी बस में सिर्फ 10 सीटें ही दी गई है। यानी 15 मीटर लंबी इस बस में सिर्फ 10 लोग ही सफर कर पाएंगे। हालांकि, ये 10 सीटें हवाई जहाज जैसी प्रीमियम लग्जरी फीलिंग देंगी। इस बस की सीटों को आप एक आरामदायक चेयर के साथ एक बटन को प्रेस करके बेड में भी तब्दील कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस बस में आपको एक हवाई जहाज के फर्स्ट क्लास से सुविधाएं मिलेंगी।
इतनी होगी लग्जरी बस की कीमत इसकी कीमत की बात करें तो इस लग्जरी बस की कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपये हो सकती है। बता दें कि वॉल्वो इस बस के कई वैरिएंट को लाएगी। साथ ही इन्हें ग्राहकों क पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए CM, साव और शर्मा बनेंगे डिप्टी...
पंजाब : केजरीवाल ने ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार' योजना की शुरुआत की
जम्मू में धोखाधड़ी के मामले में गुजरात की कंपनी के निदेशक के खिलाफ...
गौतम अडाणी ने 7 लाख करोड़ रुपये निवेश योजनाओं का ब्योरा दिया
जन संवाद कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल को आया...
भाजपा के आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय से शाह ने किया था 'बड़ा आदमी'...
राजस्थान के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात
उम्मीद है कि कोर्ट जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में फैसला सुनाएगा:...
द्वारका एक्सप्रेसवे: दिल्ली हाईकोर्ट ने ठोका 'मोटा' जुर्माना, DDA ने...
भाजपा विधायकों की बैठक से पहले शिवराज की ‘सभी को राम-राम...' ने...