Monday, Dec 11, 2023
-->
volve presented new 15 meter luxury bus

Volvo ने पेश की 15 मीटर लंबी लग्जरी बस, बिजनेस क्लास एयरक्राफ्ट जैसा मिलेगा अनुभव

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट का समापन हुआ है। इस इवेंट में कई नई कारों को पेश किया गया था। इसके अलावा ऑटो एक्स्पो में स्वीडिश लग्जरी वाहन निर्माता ब्रांड वॉल्वो ने अपनी एक खास और बेहद लग्जरी बस को पेश किया है। यह कोई आम बस नहीं बल्कि इस बस में आप एक बिजनेस क्लास एयरक्राफ्ट जैसा फील ले सकते हैं। 

 

ऐसी है वॉल्वो की नई बस 
ये बस बहुत सारी खूबियों से भरी हुई हैं। इस बस में काफी बड़ी और अंदर से देखने में बिजनेस क्लास एक बिजनेस क्लास की फ्लाइट जैसी है। इसके अलावा ये बस कई सारे लग्जरी फीचर्स से लैस है। इसमें बेहद आरामदायक सीट्स के साथ हर पैसेंजर के एक इंफोटेनमेंच स्क्रीन दिया गया है। जिसमें यात्री अपने मनपसंद कंटेंट देख सकते हैं। वहीं, इस बस में 360 डिग्री व्यू भी देखने को मिलेगा। सबसे मजेदार बात तो ये है कि आप इसमें सफर के दौरान फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं जो बस में ही तैयार किया जाएगा। इस बस में आपको टॉयलेट की सुविधा भी दी गई है। वहीं, पैनोरमिड विंदो और नाइसलैस केबिन की भी सुविधा बस में दी गई है। 

सिर्फ 10 लोग कर सकते हैं सफर
वॉल्वो की इस बस की लंबाई 15 मीटर है, लेकिन इसके बाद भी बस में सिर्फ 10 सीटें ही दी गई है। यानी 15 मीटर लंबी इस बस में सिर्फ 10 लोग ही सफर कर पाएंगे। हालांकि, ये 10 सीटें हवाई जहाज जैसी प्रीमियम लग्जरी फीलिंग देंगी। इस बस की सीटों को आप एक आरामदायक चेयर के साथ एक बटन को प्रेस करके बेड में भी तब्दील कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस बस में आपको एक हवाई जहाज के फर्स्ट क्लास से सुविधाएं मिलेंगी। 

इतनी होगी लग्जरी बस की कीमत 
इसकी कीमत की बात करें तो इस लग्जरी बस की कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपये हो सकती है। बता दें कि वॉल्वो इस बस के कई वैरिएंट को लाएगी। साथ ही इन्हें ग्राहकों क पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.