Friday, Sep 29, 2023
-->
dhanuka-agritech-s-net-profit-up-20-percent-at-rs-65-30-crore

धानुका एग्रीटेक का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 65.30 करोड़ रुपये पर 

  • Updated on 5/25/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक का शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 65.30 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 54.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

धानुका एग्रीटेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका कुल राजस्व बढ़कर 385.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 330.48 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 के 208.89 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफा के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध मुनाफा बढ़कर 233.50 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कुल राजस्व 2022-23 में बढ़कर 1,744.97 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,511.36 करोड़ रुपये था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.