नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक अनुमान के मुताबिक अगले दो-तीन सालों में हर साल लगभग साढ़े चार लाख ड्रोन की आवश्यकता होगी। जो किसान इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए खुशखबरी है कि एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड यानी एआईएफ के तहत जो बैंक हैं, वह ड्रोन की खरीद के लिए लोन दे रहे हैं। यह लोन ड्रोन की कीमत का 90% तक मिल रहा है और 9 प्रतिशत तक के ब्याज के साथ दिया जा रहा है।
साथ ही, इस लोन पर 3% का इंटरेस्ट सब्वेंशन भी दिया जा रहा है। भारत का पहला डीजीसीए अप्रूव्ड 'एग्रीबोट' ड्रोन के लिए हरियाणा के करनाल में पहला लोन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिया गया है। अब बहुत सारे बैंक इसके लिए आगे आ रहे हैं। जिस प्रकार पांचवीं-छठी दशक में ट्रैक्टर ने कृषि जगत में क्रांति लाई थी, उसी तरह की क्रांति की उम्मीद ड्रोन से की जा रही है।
ड्रोन से कीटनाशक और उर्वरकों का छिड़काव आसानी से हो जाता है, साथ ही इससे समय और पैसे की बचत भी होती है। इससे अच्छी पैदावार लाने की उम्मीद की जा रही है। भारत सरकार की पहल पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्टक्चर फंड ने ड्रोन खरीदने के लिए उचित ब्याज दर पर ऋण योजना की शुरूआत की है। कोई भी व्यक्ति या कृषि उद्यमी एआईएफ के माध्यम से 2 करोड़ रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकता है। इसमें ब्याज दर पर 3 प्रतिशत का ब्याज सुवेंशन है और 7 वर्ष तक की ऋण अवधि उपलब्ध है।
इसमें किसान क्रेडिट कार्ड वाली संस्था या व्यक्ति को वरीयता मिलेगी। मगर एआईएफ ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए पायलट लाइसेंस का होना अनिवार्य है। हालांकि यह लोन अब स्टेट बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक आफ इंडिया और बैंक आफ इंडिया द्वारा भी प्रदान किया जा रहा है। एआईएफ के द्वारा किसान, उद्यमी, सहकारी समितियां, एफपीओ अब जल्द से जल्द उचित ब्याज दरों पर यह ड्रोन खरीद पाएंगे और उनमें ड्रोन के प्रति रूझान बढे़गा। महत्वपूर्ण बात यह है कि डीजीसीए से मान्यता प्राप्त ड्रोन बनाने वाली कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन ‘एग्रीबोट‘ को खरीदने के लिए पिछले दिनों यह लोन प्रदान किया जा चुका है।
वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों की माने तो ड्रोन क्रांति से खेती-किसानी में व्यापक बदलाव आएगा् और इससे किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के सह संस्थापक दीपक भारद्वाज एवं अनूप उपाध्याय ने बताया कि एआईएफ का यह बहुत ही सकारात्मक कदम है। हमें उम्मीद है कि अन्य बैंक भी जल्द ही इस तरह का लोन मुहैया कराने के लिए आगे आएंगे और पूरे देश में एक ड्रोन क्रांति आएगी।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...