नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कृषि-ड्रोन निर्माता कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन ने ऐलान किया है कि कंपनी इस साल जुलाई तक 5 राज्यों में 7 रिमोट पायलट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन (आरपीटीओ) खोलने पर काम कर रही है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में 3000 ड्रोन की बिक्री का लक्ष्य रखा है, जो कि पिछले वर्ष के 500 ड्रोन की तुलना में 6 गुना है। अभी कंपनी आरपीटीओ के लिए कई विश्वविद्यालयों और दूसरे संस्थानों से सहयोग ले रही हैं। नये आरपीटीओ भी प्रसिद्ध संस्थानों के साथ साझेदारी में खोले जाएंगे।
आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के सह-संस्थापक दीपक भारद्वाज और अनूप उपाध्याय ने बताया कि उनकी कंपनी भारत की पहली ड्रोन निर्माण कंपनी है जिसे केंद्र सरकार ने उनके कृषि ड्रोन 'एग्रीबोट' के लिए पहली टाइप सर्टिफिकेट (TC) से नवाजा है। अपने नेटवर्क के विस्तार और बिक्री के बाद अब सेवा प्रदान करने के लिए आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कृषि-ड्रोन के लिए एक नया सेवा केंद्र खोलने जा रही है। नए प्रकार के कृषि-ड्रोन लांच करने के साथ ही पिछले महीने कंपनी ने अपनी नए उत्पाद श्रृंखला का अनावरण किया था।
अपने ड्रोन 'एग्रीबोट' का छोटा स्वरुप कंपनी पहले ही प्रदर्शित कर चुकी है।कंपनी के सह-संस्थापक एवं निदेशक दीपक भारद्वाज ने कहा, "आगामी आरपीटीओ में से दो इस महीने काम करने लगेंगे। ये घरौंदा (हरियाणा) और जोबनेर (राजस्थान) में स्थित होंगे।"जून, 2023 के महीने में तीन और आरपीटीओ का संचालन गुरुग्राम (हरियाणा), चिकबल्लपुर (कर्णाटक) और समस्तीपुर (बिहार) शुरू हो जाएगा, उन्होंने कहा और जोड़ते हुए बताया कि बाकी के दो आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी और विजयवाड़ा में जुलाई 2023 में संचालित हो जायेंगे। इन आरपीटीओ की क्षमता प्रत्येक स्थान पर सालाना 360 नये ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित करने की होगी।
कंपनी ने अभी तक 400 से ज्यादा पायलटों को प्रशिक्षण दिलवाने में सहायता की है। आयोटेकवर्ल्ड अभी 12 राज्यों में काम कर रही है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में नये क्षेत्रों में विस्तार करेगी। आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक एवं निदेशक अनूप उपाध्याय ने कहा कि "वर्ष 2022-23 में हमने 500 से ज्यादा ड्रोन बेचे और इस साल का लक्ष्य कम से कम 3000 ड्रोन का है। लक्ष्य हासिल करने के साथ-साथ और भी ज्यादा पाने की योजना भी तैयार हैं।" रणनीति की और जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 7 नये रिमोट पायलट ट्रेनिंग संगठन (आरपीटीओ) नये पायलटों को प्रशिक्षित करने में आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन की मदद करेंगे, जो ड्रोनों को सुरक्षा और कुशलता के साथ संचालित कर पायेंगे।
उपाध्याय ने बताया कि इस कदम से ड्रोन इंडस्ट्री में रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे, जो कि भारत में तेजी से बढ़ रही है।एरियल बोट्स की कीमत पर बात करते हुए श्री भारद्वाज ने कहा कि आयोटेकवर्ल्ड के कृषि-ड्रोन की कीमत पहले ही प्रतिस्पर्धी है, और बिक्री की मात्रा में वृद्धि और कृषि-ड्रोन में स्थानीय पुर्जों की मात्रा बढ़ने के साथ ही कीमतें और भी नीचे आयेंगी। आयोटेकवर्ल्ड के ड्रोन बहुत जल्द ही 70 प्रतिशत से ज्यादा स्थानीय पुर्जों से बनने लगेंगे। और अधिक सेवा केंद्र होने से कंपनी ग्राहकों की जरूरतों का तेजी से समाधान करने के साथ मरम्म्मत या रखरखाव में लगने वाले समय को भी काफी हद तक कम कर पायेगी, कंपनी ने कहा ।
Mango Weight Loss: ऐसे करें आम का सेवन, कभी नहीं बढ़ेगा वजन
नहीं रहे कन्नड़ के मशहूर एक्टर Nithin Gopi, दिल का दौड़ पड़ने की वजह...
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...