Sunday, Mar 26, 2023
-->
lg reviews tod karkardooma project, all departments will meet together in every fifteen days

TOD कड़कडड़ूमा परियोजना की एलजी ने की समीक्षा, प्रत्येक पंद्रह दिन में सभी विभाग मिलकर करेंगे बैठक

  • Updated on 1/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।पूर्वी दिल्ली में बनने वाले ईस्ट दिल्ली हब के रूप में मशहूर कड़कडड़ूमा टीओडी(ट्रांजिट ओरिऐंटेड डेवलपमेंट कॉरिडोर) परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए एनबीसीसी, दिल्ली सरकार का जल बोर्ड, डीडीए, बिजली विभाग, रेल मंत्रालय सहित सभी संबंधित विभाग प्रत्येक पंद्रह दिन में बैठक करेंगे।

परियोजना को तय समय पर पूरा करने को कहा

ताकि किसी भी प्रकार की कार्य में दिक्कत को समय रहते दूर किया जा सके और सभी विभागीय समस्याओं को बैठक में रखते हुए उसे तुरंत ही दूर कराया जा सके। बताया जाता है कि इस परियोजना के जरिये करीब एक लाख लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया था। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण परियोजना निर्माण पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। 

हरदीप सिंह पुरी ने रिकॉर्ड बारिश से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को हुए नुकसान की दी जानकारी
बुधवार को इस परियोजना के कार्य प्रगति को लेकर एलजी अनिल बैजल ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने उपस्थित सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीओडी परियोजना में शामिल सभी विभाग के अधिकारी प्रत्येक पंद्रह दिन में बैठक करें, ताकि इंटर एजेंसी के कारण परियोजना से जुड़ी समस्या को मौके पर ही दूर करने पर सहमति बन सके। एलजी ने परियोजना को तय समय पर पूरा करने के लिए भी और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर भी जोर दिया।

परियोजना पर एक नजर
करीब 1168 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित 
-कुल 28 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होगी परियोजना
-1.48 हेक्टेयर भूमि कामर्शियल कार्य में इस्तेमाल होगी
-13.16 हेक्टेयर भूमि रिहायशी कार्य में उपयोग की जाएगी
-करीब 4.27 हेक्टेयर भूमि का प्रयोग सार्वजनिक अथवा अद्र्ध सार्वजनिक कार्य में होगा
-लगभग 4.25 हेक्टयर जमीन को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा
करीब 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में होगा सार्वजनिक वाहन सेवा मसलन मेट्रो, बस, रेल, ऑटो-टैक्सी व रिक्शा

comments

.
.
.
.
.