Thursday, Jun 01, 2023
-->
patanjali-s-swami-balkrishna-in-top-50-richest-indians-list

TOP 50 अमीर भारतीयों में शामिल हुए पतंजलि के स्वामी बालकृष्ण

  • Updated on 9/22/2016

नई दिल्ली(टीम डिजिटल): इस साल 2016 में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में योग गुरू रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण भी शामिल हो गए हैं। उनके पास पतंजलि आयुर्वेद में करीब 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उससे उनकी हैसियत 2.5 अरब डॉलर की हो गई है। फोर्ब्स की इस 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में बालकृष्ण को 48वां स्थान मिला है। बालकृष्ण इस सूची में नए शामिल छह लोगों में से एक हैं,

जानिए कैसे, देश के सबसे अमीर कारोबारी में से एक है आचार्य बालकृष्ण

जबकि मुकेश अंबानी लगातार 9 सालों से इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं और सन फार्मा के दिलीप सांघवी 16.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है। इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति की गणना 9 सितंबर को उनके शेयर बाजार मूल्य के आधार पर की गई है। फोब्र्स ने कहा है कि योग गुरू बाबा रामदेव के बचपन के दोस्त (बालकृष्ण) ने इस सूची में डेब्यू किया है। तेजी से बढ़ती उपभोक्ता सामान विनिर्माता बनाने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद में उनकी 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

पतंजलि के CEO के पास हैं फेक डिग्री और पासपोर्ट!

जारी हुई सूची में चौंकाने वाली बात ये है कि ऑनलाइन खुदरा प्लेटफार्म चलाने वाले कारोबारी और फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल का इस साल की सूची से बाहर हो गए है। करीब 13 लोग इस साल इस सूची में अपना स्थान बनाए रखने में असफल रहे हैं। इस सूची में से बाहर होने वाले सचिन बंसल और बिन्नी बंसल पिछले साल इस सूची में 86वें स्थान पर थे। उस समय उनकी हैसियत 1.3 अरब डॉलर के बराबर थी। बाहर होने वालों में एक और बड़ा नाम टैक्सटाइल कारोबारी बालकृष्ण गोयनका का है।

योगपीठ बनाने के लिए नोएडा में एक हज़ार करोड़ का निवेश कर रहे हैं बाबा रामदेव

इस साल इस सूची में 1.25 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वालों को ही स्थान मिला है जबकि 2015 में यह न्यूनतम सीमा 1.1 अरब डॉलर थी। इस सूची में शामिल नए लोगों में भविन, दिव्यांक और तुराखिया सबसे कम उम्र के लोग हैं जिन्होंने अपनी विज्ञापन तकनीक कंपनी मीडिया डॉट नेट को अगस्त में 90 करोड़ डॉलर में बेचा था।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.