Friday, Mar 31, 2023
-->
pre budget expectation quote by mr chandru kalro managing director of prestige limited

चंद्रू कालरो ने आगामी बजट 2023 में मध्यम वर्ग के लिए Tax में छूट की मांग की

  • Updated on 1/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आगामी केंद्रीय बजट 2023 के संबंध में टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंद्रू कालरो ने बजट को लेकर कुछ विशेष उम्मीदें जताई हैं।

चंद्रू कालरो, प्रबंध निदेशक, टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड ने कहा कि 'पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व अस्थिरता देखी गई है और सरकार द्वारा कुछ बहुत अच्छे प्रयासों की बदौलत भारत ने अधिकांश बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ दिया है। बजट से मेरी अपेक्षा मांग को प्रोत्साहित करने की है क्योंकि हम वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में कुछ मंदी देख रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि  'बजट का व्यापक ध्यान 'मेक-इन-इंडिया' एजेंडे के साथ तालमेल रखते हुए स्थानीय विनिर्माण और निर्यात पर ध्यान देने के साथ विकास को बढ़ावा देना का होना चाहिए। हमें मांग पक्ष पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। मुद्रास्फीर्ति समाज के बड़े हिस्से के लिए बेहद कठिन है और सरकार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के कुछ टैक्सों को कम करना चाहिए ताकि लोगों के पास अधिक पैसा उपलब्ध हो सके।'

चंद्रू कालरो ने आगे कहा कि 'मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था की रीढ़ है वे उपभोग और आर्थिक विकास के मुख्य चालक हैं और उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार को मध्यम वर्ग के उपभोक्ता, वेतनभोगी कर्मचारियों को कर लाभ देने पर विचार करना चाहिए, जिन्होंने हमेशा ईमानदारी से अपने करों का भुगतान किया है। इसका मध्यम वर्ग के उनके वित्त और खर्चों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। यह उनके हाथ में अतिरिक्त डिस्पोजेबल आय के साथ खपत को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस प्रकार, मैं बजट में समाज के इस वर्ग के लिए कुछ कर छूट देखना पसंद करूंगा।'

comments

.
.
.
.
.