Tuesday, Oct 03, 2023
-->
reliance-jio-gets-this-offer-for-cricket-fans

क्रिकेट की दुनिया में रिलायंस Jio का कदम, अब मिलेगी ये सुविधा

  • Updated on 3/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बार एक मजेदार ऑफर लेकर आया है। इस बार वो देश के क्रिकेट दीवानों के लिए ऑफर लाया है। जी हां, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने क्रिकेट के बाजार में भी कदम रख दिया है। 

Airtel Payments Bank कर रहा था ग्रहकों से धोखाधड़ी, RBI ने लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

दरअसल रिलायंस ने अपने जियो टीवी ऐप पर दिखाने के लिए निदाहस ट्रॉफी के सभी मैच के एक्सक्लूसिव राइट्स हासिल किए हैं। इन राइट्स के बाद अब जियो ऐप यूज करने वाले 5 अलग-अलग एंगल से क्रिकेट मैच देख पाएंगे। क्रिकेट फैन्स के लिए यह अपने तरह का पहला इंटरेक्टिव स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस होगा।

Xiaomi Mi TV 4A को चुनौती देने आ रहा है Vu का एंड्रॉइड टीवी

इसमें क्या होगा खास

  • पांच अलग-अलग कैमरा एंगलस में से मन मुताबिक एंगल का चुनाव किया जा सकेगा।
  • स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव मिलेगा।
  • अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट कमेंटरी - हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में से चुनाव कर पाएंगे।
  • क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एंव कमेंटरी सुनने को मिलेगी।
  • एक क्लिक पर स्कोर और मैच से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां मिलेंगी।
  • अगर कोई गेंद या छक्का देखने से चूक गए हो तो ‘कैच-अप’ (रिकॉर्डिग) में उसे देख पाएंगे।

कैसे देखें

जियो टीवी इस्तेमाल करने वाले यूजर को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए ऐप स्टोर से ऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करना होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.