Friday, Jun 09, 2023
-->
reliance-jio-introduced-allinone-plan-for-jiophone-customers

रिलायंस जियो ने जियोफोन के ग्राहकों के लिए पेश किया ऑल-इन-वन प्लान

  • Updated on 10/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार को अपने जियोफोन वाले ग्राहकों के लिए भी अब ऑल-इन-वन प्लान की घोषणा की है जिस में डेटा के साथ रिलायंस जियो ने आईयूसी कॉलिंग को भी बंडल किया है। 

अभी तक नहीं मिला इंकम टैक्स रिफंड तो दोबारा करें आवेदन

इससे पहले कंपनी ने आईयूसी पर घमासान के बीच अपने स्मार्टफोन वाले ग्राहकों के लिए भी इसी प्रकार के ऑल-इन-वन प्लान कुछ दिन पहले ही शुरू किए थे।  

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने जियोफोन की बुकिंग अक्टूबर 2017 में शुरू की थी। दो साल में इसके ग्राहकों की संख्या सात करोड़ के ऊपर हो गयी है। नया प्लान उनकी सुविधा के लिए पेश किया गया है। पर हमारे पुराने प्लान भी जारी रहेंगे।’’

रघुराम राजन बोले आर्थिक मंदी ने देश को 15 साल पीछे धकेला

कंपनी ने कहा है कि जियोफोन के नए प्लान उपभोक्ताओं को सरलता से समझ आने वाले प्लान हैं। अनलिमिटिड वॉयस और डेटा के लिए रिलायंस जियो ने एक 75 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा। 

जियो से जियो की कॉलिंग पहले की तरह ही नि:शुल्क रहेगी। इसके अलावा जियोफोन ग्राहकों के लिए खासतौर पर बने तीन और ऑल-इन-वन प्लान भी पेश किए गए हैं।

भारत ने एक बार फिर Ease of Doing business की रैंकिंग में मारी छलांग

जिनकी कीमत 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये है। सभी प्लांस में जियो से जियो कॉलिंग तो फ्री रहेगी ही, साथ ही 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग भी मिलेगी। सभी प्लान की अवधि 28 दिन की है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक मात्र 30 रुपये अतिरिक्त देकर अपने डेटा को दोगुना कर सकते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.