नई दिल्ली, (ब्यूरो): जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन द्वारा अकादमिक परिषद (एसी) बैठक में हंगामा किए जाने के कारण निलंबित किए छात्रों ने एसी बैठक को दोबारा कराए जाने की मांग की है। बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में सभी 11 निलंबित छात्रों ने संवाददाता सम्मेलन में अपना पक्ष रखते हुए यह बात कही है। जेएनयू के निलंबित छात्रों ने बुधवार को कहा कि विवि प्रशासन एक विशेष वर्ग की विचारधारा को कैंपस में लागू कर रहा है। जबकि शोषित व पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रताडि़त किया जा रहा है।
छात्रों ने कहा कि अकादमिक परिषद (एसी)की बैठक दोबारा आयोजित हो और छात्र विरोधी फैसले वापस लिए जाएं। इस दौरान छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुके दिलीप कुमार ने कहा कि बैठक में विरोध का हवाला देकर छात्रों पर की गई कार्रवाई नजीब मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए की गई है।
JNU पुलिस के साए में होगी कार्यकारी परिषद की बैठक
उन्होंने कहा कि जिन दो छात्रों को विवि प्रशासन पूर्व छात्र बता रहा है वह कॉलेज के ही छात्र है। इस दौरान सोनपिंपले राहुल पूनाराम ने कहा कि वीसी संघ का एंजेडा कैंपस में लागू कर रहे हैं। जब तक छात्र विरोधी फैसले वापस नहीं ले लिए जाते तब तक लड़ाई जारी रहेगी। संवाददाता सम्मेलन में मृत्युंजय सिंह यादव, मागरे भुपाली, प्रशांत कुमार, शकील अंजुम, दिलीप कुमार, मुलायम सिंह, दिलीप कुमार, दावा शेरपा और सोनपिंपले राहुल पूनाराम मौजूद रहे।
कुलपति की गाड़ी रोकने पर 4 छात्रों को नोटिस
जेएनयू प्रशासन ने कुलपति की गाड़ी रोकने के आरोप में चार छात्रों को नोटिस भेजा है। विवि प्रशासन ने 27 दिसम्बर की घटना का जिक्र करते हुए छात्रों से नोटिस के माध्यम से जवाब मांगा है। शीतकालीन अवकाश में भी जेएनयू प्रशासन और छात्र आमने-सामने हैं। ताजा मामले में बुधवार को विवि के चार छात्रों को 27 दिसम्बर की घटना के लिए नोटिस मिला है। नोटिस को लेकर स्कूल ऑफ सोशल साइंस के संयोजक मृत्युंजय ने बताया कि बुधवार सुबह उनके साथ-साथ प्रशांत, धर्मराज, विश्वंभर को नोटिस मिला है।
जेएनयू ईसी बैठक के विरोध पर वीसी ने बदली जगह
उन्होंने कहा कि नोटिस में हम पर आरोप लगाया है कि आपने कुलपति की गाड़ी को रोका और आगे नहीं जाने दिया, लेकिन ऐसा नहीं है। हम सभी छात्र एसी बैठक के बाद कुलपति से मिलने गए थे और उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन कुलपति ने मिलने से मना कर दिया। इसके बाद हम उनकी गाड़ी के पास खड़े थे, जहां पर हमने कुलपति से हमारा ज्ञापन लेने की मांग की। हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया और ना ही कोई गाड़ी रोकी।
जेएनयूकर्मियों की बायोमेट्रिक हाजरी जेएनयू कर्मियों को अब बायोमेट्रिक हाजरी लगानी होगी। विवि प्रशासन ने कर्मियों की उपस्थिति को ऑनलाइन दर्ज करने के लिए कैंपस में बायोमेट्रिक मशीन लगा दी है। जिसकी जानकारी विवि के कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके बुधवार को दी है।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या