Monday, Dec 11, 2023
-->
''Newsclick'' founder Prabir Purkayastha, HR head sent to 7-day police custody

‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ, HR प्रमुख को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

  • Updated on 10/4/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर एक मामले में गिरफ्तार ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘न्यूजक्लिक' पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को ‘न्यूजक्लिक' और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे, मामले के संबंध में कई पत्रकारों से पूछताछ की थी तथा पुरकायस्थ एवं चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में ‘न्यूजक्लिक' के कार्यालय को सील कर दिया। अधिकारियों ने पहले कहा था कि 46 ‘‘संदिग्धों'' से पूछताछ की गई और लैपटॉप एवं मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरणों तथा दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया।

छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार सुबह शुरू हुई थी और यह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में केंद्रित थी। जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनमें पत्रकार उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा, परंजय गुहा ठाकुरता के साथ- साथ इतिहासकार सोहेल हाशमी, व्यंग्यकार संजय राजौरा और सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट के डी रघुनंदन शामिल थे। छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया।

comments

.
.
.
.
.