Friday, Sep 29, 2023
-->
10 shooters of notorious gangster lawrence bishnoi and goldie brar gang arrested

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर गिरफ्तार

  • Updated on 6/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी में किसी का किडनैप कर करोड़ों की फिरौती मांगने की फिराक में थे। आरोपियों को कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ अपने इशारे पर वारदात को अंजाम देने के इंस्ट्रक्शन दे रहा था। पुलिस ने आरोपियोंं से विदेशी चार अवैध हथियार व कारतूस, स्कॉर्पियो व होंडा सिटी कार बरामद कर हैं। पुलिस सभी को कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेगी।

दरअसल, गुड़गांव पुलिस की सेक्टर-17 व सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश पुलिस की वर्दी में डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के निर्देशन व डीसीपी क्राइम विजय प्रताप, एसीपी क्राइम वरुण दहिया की अगुवाई में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र व सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार की टीम ने भोंडसी थाना क्षेत्र के महेंद्रवाड़ा एरिया पहुंचकर इस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 7 आरोपियों को काबू कर लिया। यह सभी पुलिस वर्दी में थे। इन्हें काबू कर इनके पास मौजूद हथियार बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों के तीन अन्य साथियों को भी काबू किया गया।

गैंग के शार्प शूटर हैं आरोपी

इनमें दो पंजाब के, एक राजस्थान, एक भिवानी और एक हिसार का रहने वाला है। कुल 10 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें सात लॉरेंस बिश्नोई और तीन गोल्डी बराड़ गैंग के हैं। पुलिस ने महेंद्रवाड़ा से राकेश कुमार उर्फ अनिल (उम्र 24 वर्ष) हरजोत सिंह उर्फ लीला (उम्र 23 वर्ष), अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी (उम्र 20 वर्ष) प्रिंस उर्फ गोलु (उम्र 18 वर्ष), जोगिन्द्र उर्फ जोगा (उम्र 31 वर्ष), संदीप उर्फ दीप (उम्र 23 वर्ष) व सिंदरपाल उर्फ बिट्टू (उम्र 33 वर्ष) को काबू किया। इनसे पूछताछ के बाद इन्हीं के अन्य 3 साथियों धर्मेद्र उर्फ धर्मा (उम्र 27 वर्ष) दीपक उर्फ दिलावर (उम्र 26 वर्ष) व भरत पुत्र करण (उम्र 24 वर्ष) राजीव चौक देवीलाल स्टेडियम के पास से अवैध हथियारों सहित काबू किया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.