Saturday, Dec 02, 2023
-->
10 youths returning from army recruitment died in road accident in jind haryana

हरियाणा: हिसार से सेना भर्ती परीक्षा से लौट रहे 10 युवकों की सड़क हादसे में मौत

  • Updated on 9/25/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हिसार (Hisar) में चल रही सेना की भर्ती  (Army Recruitment) से मेडिकल करवाकर लौट रहे युवकों के ऑटो रिक्शा (AutoRickshaw) पर एक तेज रफ्तार तेल टैंकर (Oil Tanker) ने जोरदार टक्कर (Collision) मार दी। इस भीषण सड़क हादसे  (Road Accident) में 10 युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूर से घायल है। घायल को सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक (Rohtak) रेफर किया गया है। घायल की पहचान प्रेमजीत पुत्र सतीश के रूप में हुई है, जो बडताना का रहने वाला है। बता दें कि ये दुर्घटना जींद जिले में मंगलवार देर रात 11 बजे रामराय गांव के पास हुई।

उन्नाव रेप पीड़िता को एम्स ने किया डिस्चार्ज, अब ट्रामा सेंटर में किया जाएगा भर्ती

जानकारी के मुताबिक जिले के विभिन्न गांवों के युवक हिसार में आर्मी की भर्ती के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास कर चुके थे। ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने घर ऑटो से जींद आ रहे थे। इस दौरान करीब 11 बजे रामराये गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में ऑटो चालक सहित 10 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जींद सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। 

comments

.
.
.
.
.