नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) के महासंकट के बीच तबलीगी जमातियों (Tablighi Jamaat) ने देश की मुश्किलों को उस वक्त बढ़ा दिया जब वो कोरोना संक्रमित होकर पूरे देश में फैल गए। इसके बाद कोरोना संक्रंमण के मामलों तेजी से बढ़ोतरी हुई। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकले 1200 जमातियों का अब तक पता नहीं चला।
इनमें कुछ भारतीय है तो कुछ विदेशी। पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई है। इन फरार जमातियों को खोजने के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम ने गुरुवार को यूपी में स्थित मौलाना साद के फार्म हाउस में छापा मारा। पुलिस के लिए इनको ढूढ़ना फिलहाल मुश्किल साबित हो रहा है। हालांकि उनकी ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। यदि ये जमाती समय रहते नहीं मिले तो कोरोना के मामलों में वृद्धि होने का डर है।
मरकज में थे 4000 जमाती पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 11 से 13 मार्च के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में 4 हजार जमातियों की एंट्री है। इनमें से 1800 को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में क्वारंटीन किया गया है। लेकिन 1200 जमातियों की अब तक कोई खबर नहीं है। ऐसे में ये दिल्ली पुलिस के लिए एक चिंता का विषय है।
मौलाना के फार्म हाउस से मिला ये सामान वहीं मौलाना के फार्म हाउस से पुलिस को लैपटॉप और पेनड्राइव आदि बरामद हुए हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही उसके यूपी में उसके बैंक अकाउंट की जानकारी भी पुलिस को मिली है। बैंक के खातों से जुड़े कागजातों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने ये भी कहा है कि अब तक मौलाना ने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है। पुलिस ने किसी सरकार अस्पताल से उसे अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...