Wednesday, Mar 29, 2023
-->
19-year-old-domestic-help-dies-due-to-burning-in-house

 19 वर्षीय घरेलू सहायिका की घर में जलने से मौत

  • Updated on 10/1/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। लाजपत नगर के एक घर में घरेलू सहायिका की घर में जलने से मौत हो गई। जिसे लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मामले की जानकारी आयोग को मृतका  की मां द्वारा दी गई थी। 19 वर्षीय मृतका मद्रासी कैंप जल विहार, लाजपत नगर की रहने वाली थी और पिछले दो महीनों से लाजपत नगर के एक घर में बतौर घरेलू सहायिका का काम करती थी।
भले हुई घोषणा में देरी पर दिखेगी भव्य रामलीला

सुबह काम पर गई लडकी नहीं लौटी घर तो मां ने आयोग को दी सूचना
आयोग ने बताया कि मृतका की मां ने आयोग को सूचित किया था कि उनकी बेटी रानी (परिवर्तित नाम) सुबह काम पर गई थी। कुछ देर बाद तमिलनाडु में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी ने उनको फोन किया और बताया कि उसे रानी का फोन आया था और वह रो रही थी। तमिलनाडु से अपनी बेटी का फोन आने के बाद पीड़िता की मां तुरंत रानी के मालिक के घर पहुंच गई, लेकिन वहां पहुंचने पर उनकी बेटी रानी मरी हुई मिली और उसका जला हुआ शरीर बाथरूम में पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि घर में और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। पीड़िता की मां ने कहा है कि उनकी बेटी के साथ कोई आपराधिक घटना हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए। आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी, आरोपियों की गिरफ्तारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी मांगी है।
जाने क्या है मंडी हाऊस के नाम का इतिहास

देश में नहीं है घरेलू कामगारों की स्थिति : स्वाति मालीवाल
आयोग  की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमारे देश में घरेलू कामगारों की स्थिति अच्छी नहीं है। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और लडक़ी को न्याय मिलना चाहिए। गंभीर रूप से जलने के कारण लडक़ी की बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच करनी चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए। आयोग परिवार के साथ है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.