नई दिल्ली/टीम डिजीटल। मसूरी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 2 पशु तस्कर दबोच लिए गए। प्रतिबंधित पशुओं का कटान करने में दोनों संलिप्त रहे हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, रस्सी तथा गाड़ी बरामद की है। पुलिस को चकमा देकर 4 तस्कर मौके से रफूचक्कर हो गए।
जिन्हें तलाशा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सिकरोड़ा गांव में 25 फरवरी की देर रात प्रतिबंधित पशुओं का कटान किया गया था। अगले दिन सुबह 6 पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे। गोरक्षा दल के जिला प्रभारी सुमित शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल ने बताया कि वीरवार की रात डासना जेल चौकी क्षेत्र में पुलिस गश्त पर थी।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाहल की ओर से कुछ पशु तस्कर गाड़ी में सवार होकर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस टीम ने संबंधित वाहन को देखकर रूकने का इशारा किया, मगर वाहन में सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 4 आरोपी मौके से भाग निकले। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मुजम्मिल निवासी नूरगंज मुरादनगर व साजिद निवासी किला मस्जिद के पास डासना के रूप में हुई।
गाड़ी को मुजम्मिल चला रहा था। फरार अनस उर्फ पोपा, दानिश कुरैशी, बिलाल निवासी डासना तथा मोहम्मद फरियाद निवासी रसूलपुर सिकरोड़ा की तलाश चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चाकू, 3 छुरी, रस्सी तथा गाड़ी बरामद की है।
पूछताछ में आरोपियों ने सिकरोड़ा में प्रतिबंधित पशुओं का कटान करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने दूधिया पीपल डासना से भूडगढ़ी रोड पर तथा आवास विकास कॉलोनी मंडोला लोनी में भी इस कृत्य को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी स्थान बदल-बदल कर प्रतिबंधित पशुओं का कटान करते रहे हैं।
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना
हिंसा से प्रभावित मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से लूटे...