प्रतिदिन सीखते रहें क्योंकि सीखना जीवन भर का प्रयास- सीबीआई निदेशक
सीबीआई उप निरीक्षकों का 25 वां एवं 26 वां बैच अकादमी से पास आउट
सीबीआई निदेशक ने अलंकरण समारोह के दौरान किए पुरस्कार वितरित
नई दिल्ली 9 जून (नवोदय टाइम्स): सीबीआई के उप निरीक्षक प्रशिक्षुओं के 25वें एवं 26 वें बैच का अलंकरण समारोह सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद में आयोजित किया गया। समारोह में प्रवीण सूद, निदेशक, सीबीआई ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। 25वें एवं 26 वें बैच के 36 युवा व प्रतिभाशाली अधिकारियों में 20 बी.टेक 2 एम.टेक और अन्य 14 विज्ञान व कला में स्नातकोत्तर स्नातक शामिल हैं।
निदेशक सीबीआई ने सभी पासिंग आउट कैडेटों को बधाई दी एवं नए जमाने के जांच उपकरणों के क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में ट्राफियां जीतने वालों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के परिजनों को बधाई भी दी। श्री सूद ने वर्ष 2020.21 में प्रशिक्षण में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्राप्त करने वालों को पदक प्रदान करने के बाद जेएस, इमैनुएल, एसपी प्रशिक्षण सीबीआई अकादमी एवं आकांक्षा गुप्ता डिप्टी एसपी सीबीआई अकादमी की सराहना की।
इस अवसर पर निदेशक सीबीआई ने युवा अधिकारियों से सीबीआई के उच्च मानकों को बनाए रखने हेतु कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। कड़ी मेहनत एवं शांति से काम करने के दर्शन में निहित सीबीआई के लोकाचार का उल्लेख करते हुए, सीबीआई निदेशक ने अधिकारियों को निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु कहा। उन्होंने अधिकारियों को परिवारों की उपेक्षा न करने की सलाह दी क्योंकि वे महसूस करते है कि कामकाजी जीवन एवं पारिवारिक जीवन के बीच सही संतुलन बनाना संभव है।
विशेष रूप से साइबर स्पेस में होने वाले नए युग के अपराधों की जांच में उपयोग होने वाले के संदर्भ में लगातार उन्नत व अद्यतन करते रहें। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन सीखते रहें क्योंकि सीखना जीवन भर का प्रयास है एवं जिस दिन हम सीखना बंद कर देते हैं आगे विकास होना बंद हो जाता है।
समारोह के दौरान निदेशक सीबीआई ने निम्नलिखित प्रशिक्षुओं को पुरस्कार वितरित किए। श्री विजय कुमार को बेस्ट आल राउंड एसआई प्रशिक्षु हेतु डीपी कोहली ट्रॉफी इंडोर स्टडी हेतु सिद्धार्थ गिल्होत्रा को डायरेक्टर ट्रॉफी देवव्रत तोमर को बेस्ट आउटडोर एसआई प्रशिक्षु हेतु जॉन लोबो ट्रॉफी,गौरव सैनी को समर्पण एवं अनुकरणीय आचरण हेतु सीबीआई अकादमी ट्रॉफी सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइबर अपराध की जांच हेतु ट्रॉफी काली बाबू गुंडा को सीएफई परीक्षा में अनुकरणीय प्रदर्शन हेतु 50 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...