नई दिल्ली/टीम डिजीटल। बिल्डर साइट पर बेसमेंट की खुदाई के कारण आसपास के 6 मकानों में दरार आ गई। इसकी जानकारी मिलने पर प्रभावित परिवार दहशत में आकर तुरंत बाहर निकल आए। इस बीच 3 मंजिला मकान एकाएक जमींदोज हो गया। ताश के पत्तों की भांति गिरते मकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना ने नागरिकों के होश उड़ा दिए। पुलिस-प्रशासन से इस संबंध में शिकायत की गई है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की, मगर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गरिमा गार्डन में बुधवार को यह घटना घटी। गरिमा गार्डन के एफ ब्लॉक में काफी संख्या में परिवार रहते हैं।
कॉलोनी से सटी शालीमार सिटी सोसाइटी में पिछले 15 दिन से बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। गरिमा गार्डन के 6 मकानों के नजदीक खुदाई की जा रही थी। बुधवार की सुबह इन मकानों में अचानक दरारें आ गईं। इससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया। अनिष्ट की आशंका से बेचैन परिवार तुरत-फुरत मकानों से बाहर आ गए।
घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। इस दरम्यान कारपेंटर शकील सैफी का 3 मंजिला मकान देखते-देखते भरभरा कर गिर पड़ा। यह नजारा देखकर तमाशबीनों के होश फाख्ता हो गए। गनीमत यह रही कि शकील के परिवार के सभी सदस्य भी हादसे से पहले सुरक्षित बाहर आ चुके थे। तदुपरांत पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। हादसे के उपरांत बेसमेंट की खुदाई का काम बंद करा दिया गया। प्रभावित परिवारों ने इस बावत पुलिस-प्रशासन से शिकायत की है। सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया है। रोहताश, रामअवतार, चंद्रपाल, ओमपाल व आशाराम आदि ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से समुचित कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है। प्रभावित परिवार फिलहाल वैकल्पिक स्थानों पर ठहरे हैं।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी