Saturday, Sep 30, 2023
-->
3-storey-house-collapsed-cracks-in-5-houses

3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, 5 मकानों में आई दरारें, निर्माण स्थल पर बेसमेंट की खुदाई से हादसा

  • Updated on 11/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। बिल्डर साइट पर बेसमेंट की खुदाई के कारण आसपास के 6 मकानों में दरार आ गई। इसकी जानकारी मिलने पर प्रभावित परिवार दहशत में आकर तुरंत बाहर निकल आए। इस बीच 3 मंजिला मकान एकाएक जमींदोज हो गया। ताश के पत्तों की भांति गिरते मकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

घटना ने नागरिकों के होश उड़ा दिए। पुलिस-प्रशासन से इस संबंध में शिकायत की गई है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की, मगर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गरिमा गार्डन में बुधवार को यह घटना घटी। गरिमा गार्डन के एफ ब्लॉक में काफी संख्या में परिवार रहते हैं। 

कॉलोनी से सटी शालीमार सिटी सोसाइटी में पिछले 15 दिन से बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। गरिमा गार्डन के 6 मकानों के नजदीक खुदाई की जा रही थी। बुधवार की सुबह इन मकानों में अचानक दरारें आ गईं। इससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया। अनिष्ट की आशंका से बेचैन परिवार तुरत-फुरत मकानों से बाहर आ गए। 

घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। इस दरम्यान कारपेंटर शकील सैफी का 3 मंजिला मकान देखते-देखते भरभरा कर गिर पड़ा। यह नजारा देखकर तमाशबीनों के होश फाख्ता हो गए। गनीमत यह रही कि शकील के परिवार के सभी सदस्य भी हादसे से पहले सुरक्षित बाहर आ चुके थे। तदुपरांत पुलिस को मामले की सूचना दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। हादसे के उपरांत बेसमेंट की खुदाई का काम बंद करा दिया गया। प्रभावित परिवारों ने इस बावत पुलिस-प्रशासन से शिकायत की है। सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया है। रोहताश, रामअवतार, चंद्रपाल, ओमपाल व आशाराम आदि ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। 

पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से समुचित कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है। प्रभावित परिवार फिलहाल वैकल्पिक स्थानों पर ठहरे हैं।   
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.