Thursday, Jun 08, 2023
-->
4-lakh-cash-and-precious-jewelery-stolen-on-the-last-occasion-of-marriage

शादी के ऐन मौके पर 4 लाख कैश और कीमती आभूषण चोरी, चोरों ने बंद फ्लैट को निशाना बनाया

  • Updated on 5/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। युवक की शादी की तैयारियों में मशगूल परिवार को चोरों ने मुश्किल में डाल दिया है। शादी के सिलसिले में जुटाए गए धन और बेशकीमती आभूषण चोरी कर लिए गए। फ्लैट का ताला तोड़कर भीतर कमरे में जाकर अलमारी से यह सामान साफ कर दिया गया। घटना के समय आस-पास के फ्लैटों की बाहर से कुंडी लगा दी गई। पड़ोसियों से फोन पर घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार आनन-फानन में मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद लौटा।

बाद में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में यह मामला सामने आया है। लोनी रोड के पास डीएलएफ कॉलोनी में सोनू कुमार सपरिवार रहता है। वह अपनी एवं परिवार की आजीविका के लिए दिलशाद गार्डन में बर्गर की ठेली लगाता है। सोनू के छोटे भाई शिवम की 27 मई को शादी होनी है। ऐसे में पूरा परिवार 19 मई को मुजफ्फरनगर में पैतृक गांव चला गया था। इस बीच फ्लैट में ताला लगा था।

सोनू को वीरवार की सुबह पता चला कि फ्लैट में चोरी हो गई है। पड़ोसियों का फोन आने के बाद वह तुरंत मुजफ्फरनगर से डीएलएफ कॉलोनी आ पहुंचा। फ्लैट के भीतर सामान इधर-उधर फैला पड़ा था। अलमारी से 4 लाख रुपए और कीमती गहने गायब थे। यह रकम और जेवरात सोनू ने शिवम की शादी के लिए संभालकर रखे थे। वीरवार को मुजफ्फरनगर से आकर वह नकदी और जेवरात साथ ले जाने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा। उधर, शादी के ऐन मौके पर कैश और आभूषण चोरी होने से पीड़ित परिवार की परेशानी बढ़ गई है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.