Saturday, Sep 23, 2023
-->
41-year-old-accused-arrested-for-sexually-abusing-teenager

किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया वायरल करने की धमकी दे किया यौन शोषण 41 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

  • Updated on 6/7/2023

किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया वायरल करने की धमकी दे किया यौन शोषण 41 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
 

नई दिल्ली 7 जून (नवोदय टाइम्स): पूर्वी जिला के न्यू अशोक नगर थाना इलाके के दल्लूपुरा में पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे यौन शोषण करने के आरोप में मकान में ही किराए पर रहने वाले शाहिद (41) को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शाहिद उनकी 13 साल बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था और उसे धमकियां दे रहा था और उसने कई बार नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी शाहिद पीडि़ता के ही मकान में किराए पर रहता है।

परिजनों ने बताया कि जब पीडि़ता अपने कमरे में कपड़े बदल रही थी तब शाहिद ने उसकी गंदी तस्वीरें खीची और वीडियो भी बनाया। इसके बाद उसने इस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर नाबालिग लडक़ी का कई बार यौन शोषण भी किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया।

पीडि़ता अपने परिजनों के साथ न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन पहुंची थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लडक़ी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसे धमकाया और यह कहते हुए ब्लैकमेल किया कि उसने कपड़े बदलते वक्त उसकी गंदी तस्वीर और वीडियो बनाये हैं। 41 साल के इस आरोपी ने कई बार लडक़ी के साथ रेप किया।

पुलिस ने लडक़ी के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 376 दुष्कर्म, 506 आपराधिक साजिश,व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के द्वारा पीडि़ता की काउंसिलिंग और उसका मेडिकल चेकअप लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में करवाया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.