Saturday, Sep 30, 2023
-->
44-inspectors-of-delhi-police-here-and-there

दिल्ली पुलिस के 44 इंस्पैक्टर इधर से उधर

  • Updated on 11/16/2021

दिल्ली पुलिस के  44 इंस्पैक्टर इधर से उधर, फिर कई थानों के एसएचओ हटाए गए

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना द्वारा दिल्ली पुलिस में नए पुलिस पदाधिकारियों को मौका दिए जाने और बदलाव की प्रक्रिया अभी जारी है। ज्वाइन करने के साथ ही उन्होंने कहा था कि अब उन लोगों को मौका दिया जाएगा, जो पहले कभी किसी थाने के एसएचओ नहीं बने थे। इसी के तहत अबतक 200 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया जा चुका है, फिर से सोमवार को 44 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें कई एसएचओ भी हैं।
पुलिस मुख्यालय से जारी हुए ताजा आदेश के अनुसार, इंस्पैक्टर सुभाष कुमार को कल्याणपुरी, संजीव कुमार को आईपी एस्टेट, राजीव कुमार वत्स को प्रशांत विहार, सुनील कुमार यादव को कापसहेड़ा, बलबीर सिंह को कालकाजी, सुरेंद्र सिंह को पटपडग़ंज इंडस्ट्रियल एरिया, संजीव कुमार को तिलक नगर, यशवंत को अलीपुर, राम सहाय मीणा को जाफराबाद, संजीव कुमार को शाहदरा, संजय कुमार गुप्ता को पांडव नगर, भानु प्रताप को ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, सुधीर कुमार शर्मा को शालीमार बाग, वीरेंद्र सिंह को द्वारका साउथ, अजीत कुमार को ग्रेटर कैलाश, अभिनेंद्र सिंह को हौज काजी, देवेंद्र कुमार को सरोजिनी नगर, कुमार कांत मिश्रा को मालवीय नगर, अजय कुमार को निहाल विहार, रजनीश शर्मा को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अनीष शर्मा को आजादपुर मेट्रो और मदन लाल को जनकपुरी मेट्रो पुलिस स्टेशन का एसएचओ बनाया है।

वहीं जाफराबाद के एसएचओ सचींद्र मोहन, पांडव नगर के अरुण वर्मा, रंजीत नगर के घनश्याम, आजादपुर मेट्रो के सुहैब अहमद, नांगलोई मेट्रो के राजेश शर्मा, निहाल विहार के राजेश शर्मा, अलीपुर के सजीव डेढ़ा, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के संतान सिंह, कापसहेड़ा के अनिल कुमार मलिक, प्रशांत विहार के प्रवीण कुमार, हौज काजी के प्रह्लाद सिंह यादव और सरोजिनी नगर के सतेंद्र सांगवान को आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया है। जबकि मालवीय नगर के एसएचओ सतीश कुमार राणा, शालीमार बाग के शेर सिंह, कालकाजी के वीरेंद्र सिंह, आईपी एस्टेट के नेकी राम, तिलक नगर के सुनील कुमार, कल्याणपुरी के दया सागर और शाहदरा के शिवराज बिष्ट को क्राइम ब्रांच में और ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा और द्वारका साउथ थाने के एसएचओ राकेश कुमार डडवाल का तबादला सिक्योरिटी यूनिट में कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.