Thursday, Sep 28, 2023
-->
6 people die due to consumption of poisonous alcohol in prayagraj sohsnt

उत्तर प्रदेश: नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर, प्रयागराज में 2 घंटे में 6 लोगों की मौत, 15 गंभीर

  • Updated on 11/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली शराब का सेवन करने से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब प्रयागराज (Prayagraj) जिले में शराब का सेवन करने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रयागराज जिलाधिकारी, एसएसपी और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं।

बुलंदशहर: रेप केस में समझौता न करने पर नाबालिग को जिंदा जला दिया, दिल्‍ली के अस्‍पताल में मौत

फूलपुर के अमिलिया गांव की है घटना

दरअसल, प्रयागराज जिले के फूलपुर के अमिलिया गांव की ये घटना है, जहां देशी शराब के ठेके से रोज की तरह लोगों ने शराब खरीदी थी। जहरीली शराब से अंजान लोगों ने जब शराब का सेवन किया तो कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और एक-एक कर लोग जमीन पर गिरने लगे। देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बीवी को लेने ससुराल गया पति हुआ लव जिहाद का शिकार, जबरन कराया धर्म परिवर्तन

6 लोगों की उपचार के दौरान मौत

शराब पीने से लोगों की हालत गंभीर होते देख उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक के बाद एक 6 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 15 लोग अभी भी गंभीर हालत में भर्ती हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही संबंधित सरकारी शराब के ठेके को सील कर दिया है। पुलिस ने शराब बिक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है,जिसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली से कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, छह लाख रुपए का था इनाम

ये हैं मृतकों के नाम
जहरीली शराब का सेवन करने से जिन लोगों की मौत हो चुकी है उनकी पहचान राजबहादुर (42) ) पुत्र राम लखन, शंभूनाथ पुत्र जवाहरलाल, प्यारेलाल पुत्र राम अधार, बसंत लाल, रामजी मौर्य पुत्र राम दुलार, राजेश गौड़ पुत्र संगम लाल के रूप में की गई है। ये पहला मामला नहीं है जब जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का मामला सामने आया है इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार इस तरह की घटना दर्ज की जा रही हैं, जोकि शासन-प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाती हैं।

comments

.
.
.
.
.