Saturday, Jun 03, 2023
-->
8 members of the stolen companions arrested, including five minors in noida

नोएडा: पांच नाबालिगों सहित, चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

  • Updated on 9/26/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नोएडा (Noida) में चोरी करने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच नाबालिग हैं। थाना सेक्टर 39 (Thana Sector 39) के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक (Niraj Malik) ने गुरुवार को बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नोएडा में पीजी तथा किराए के मकानों में रहने वाले छात्र-छात्राएं जब सुबह पढ़ते- पढ़ते सो जाते हैं, तब अज्ञात चोर उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि चुरा लेते हैं। अक्सर ये छात्र-छात्राएं दरवाजा खुला ही छोड़ देते हैं।

बुलंदशहर हिंसा मामले में योगेश राज को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत 

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर रहे दरोगा विशाल कुमार ने आज एक सूचना के आधार पर सेक्टर 37 के पास से महेश धोबी, शिवम, रोहित पाल, सहित आठ चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की उम्र 12 वर्ष, दो की उम्र 14 वर्ष, और दो की उम्र 15 वर्ष है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से अलग अलग जगहों से चोरी किए हुए 10 मोबाइल फोन तथा एक घड़ी बरामद हुई है।

इलाज में लापरवाही के लिए असम के डॉक्टर पर पांच लाख का जुर्माना

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि रोहित पाल और महेश धोबी इस गिरोह के मुखिया हैं और 12 साल से 15 साल उम्र के आधा दर्जन बच्चे गिरोह के लिए चोरी करते हैं। मलिक ने बताया कि सुबह रोहित पाल और महेश कचरा बीनने के लिए जाते हैं। इनके साथ बच्चे भी होते हैं।

जान के खतरे की शिकायत पर भी नहीं की दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई, मालीवाल ने भेजा नोटिस

उन्होंने बताया कि जिस पीजी या किराए के कमरे का दरवाजा खुला मिलता है, ये लोग बच्चों को उस घर में घुसा देते हैं। बच्चे लैपटॉप, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा कर कचरे वाले थैले में रख देते हैं और फिर सब कचरा बीनने का दिखावा करते हुए निकल जाते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चोरी की 200 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.