Wednesday, Mar 29, 2023
-->
99,996 rupees cheated in the name of credit card from a young man in australia

आस्ट्रेलिया में मौजूद एक युवक से क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगे 99,996 रुपए

  • Updated on 6/7/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर ठगों ने आस्ट्रेलिया में मौजूद एक युवक को क्रेडिट कार्ड दिलवाने के नाम पर उनसे ओटीपी लेकर खाते से 99,996 रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पीडि़त के भाई ने थाना सेक्टर 20 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस के मुताबिक मनमोहन सिंह धमानी सेक्टर 26 में रहते हैं। उनका चचेरा भाई चंद्र धवन वर्तमान में आस्ट्रेलिया में है। वह सेक्टर 20 के सी ब्लॉक में रहते हैं। चंद्र के मोबाइल पर एक युवक ने कॉल की। कॉल करने वाले ने खुद को एक निजी बैंक का कर्मचारी बताया। आरोपी ने पीडि़त से कहा कि वह उनका क्रेडिट कार्ड बना रहा है। इसको लेकर आरोपी ने चंद्र से कहा कि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उन्हें अपने बैंक खाते की कुछ जानकारी देनी होगी। इस पर आरोपी ने उनसे बैंक खाते की गोपनीय जानकारी ले ली। फिर आरोपी ने पीडि़त से कहा कि उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। यह बताने के बाद क्रेडिट कार्ड का फार्म भर दिया जाएगा। चंद्र उसकी बातों में आ गया। उन्होंने ठग को ओटीपी बता दिया। इसी बीच ठग ने उनके निजी बैंक के खाते से 99,996 रुपए निकाल लिए। जब चंद्र के मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद अपने भाई से पुलिस को शिकायत दिलाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.