Saturday, Sep 23, 2023
-->
a-5-year-old-kid-kidnapped-from-delhi-was-murdered-by-taking-it-to-eta

दिल्ली से अगवा 5 साल के बच्चे की एटा ले जाकर हत्या

  • Updated on 1/18/2022

दिल्ली से अगवा 5 साल के बच्चे की एटा ले जाकर हत्या
भाई के साले को सबक सिखाने के लिये फूफा ने दिया वारदात को अंजाम
बच्चे की गला दबा कर की हत्या, गांव के जंगल में शव को दबाया

पूर्वी दिल्ली, 18 जनवरी (नवोदय टाइम्स): पूर्वी जिला के गाजीपुर इलाके में एक शख्स ने अपने भाई के साले को सबक सिखाने की नियत से उसके पांच वर्ष के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने बच्चे का शव मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव से बरामद कर लिया। बच्चे के फूफा ने उसका अपहरण कर एटा ले जाकर गला दबा कर उसकी हत्या करने के बाद शव को गांव से सटे जंगल में मिट्टी में दबा कर ठिकाने लगा दिया था।
पुलिस ने आरोपी फूफा सुनील कुमार (32) को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात को गाजीपुर थाना पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर शव को जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस आरोपी को लेकर दिल्ली आ गई है। 
शुरुआती जांच के बाद आरोपी सुनील कुमार ने खुलासा किया है कि इसे शक था कि इसके भाई मनोज की मौत के लिए उसके साले राजन व राजकुमार जिम्मेदार हैं। उनको सबक सिखाने के लिये उसने अपने भाई के साले राजन के पांच वर्ष के बेटे की अपहरण के बाद गला दबा कर हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था। 
वर्तमान में परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में रहने वाले राजन सिंह के परिवार में पत्नी भूरी देवी और दो बेटे थे। घर के पास ही राजन का भाई राजकुमार व उसकी पत्नी पूजा रहती है। 15 जनवरी को अचानक राजन का पांच साल का बेटा घर के पास से गायब हो गया। बहुत तलाश करने के बाद भी बेटे का काई पता नहीं  चला तो राजन ने गाजीपुर थाने में सूचना दी, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी देखने पर पता चला कि राजन का बेटा उसके भाई राजकुमार की पत्नी पूजा के साथ गया है। पुलिस ने पूजा से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चा उसके साथ आया था और घर के बाहर खेल रहा था। पुलिस आसपास के और अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक शख्स बच्चे को ले जाता हुआ दिखा। बच्चे के पिता राजन ने अपने बेटे को ले जा रहे शख्स को पहचान लिया। राजन ने बताया कि बच्चे को ले जा रहा शख्स सुनील है जो उसके जीजा मनोज का छोटा भाई है। पुलिस टीम को सुनील की लोकेशन एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर में मिली।
पुलिस टीम को जयसिंहपुर गांव भेज दिया गया। वहां पुलिस टीम ने आरोपी सुनील को दबोच लिया गया। शुरुआत में आरोपी ने बच्चे को अपने साथ लाने से इंकार कर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बच्चे को अगवा कर हत्या करने व शव को ठिकाने लगाने का गुनाह कबूल कर लिया। सोमवार को आरोपी की निशानदही पर गांव के पास के जंगल से बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। 
सुनील ने बताया कि उसके भाई मनोज की शादी राजन व राजकुमार की बहन से हुई थी। शादी के बाद से उसके भाई मनोज की पत्नी से अनबन रहती थी। 2015 में अचानक संदिग्ध हालात में मनोज की मौत हो गई। सुनील के दिमाग में घर कर गया कि राजन, राजकुमार ने साजिश रचकर अपनी बहन की मदद से उसके भाई मनोज की हत्या की है। 
वह खुद दिल्ली में राजन के घर के पास किराए पर रहकर मजदूरी करता था। राजन की पत्नी भूरी देवी ने उससे 1500 रुपये भी लिये थे जो वह वापस नहीं कर रही थी। राजन को सबक सिखाने की नियत से उसने बेटे की हत्या की योजना बनाकर उसे अगवा किया। बाद में उसे गांव ले जाकर की हत्या कर शव को गांव के ही जंगल में दबा दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही ह
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.