नई दिल्ली। टीम डिजिटल। रिंग रोड बाईपास होते हुए कंटेनर ट्रक जैसे ही आईटीओ के नजदीक शार्प-टर्न पर पहुंचा, अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और चावलों से भरा कंटेनर बराबर में चल रहे सवारी ऑटो पर पलट गया। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए जबकि 14 वर्षीय किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि हल्का से अगला हिस्सा छोड़कर लगभग पूरा का पूरा ऑटो जमीन से सट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो ड्राइवर का सिर्फ चेहरा और एक हाथ ही बाहर रह गया। बाकी सभी लोग कंटेनर के नीचे दबकर बुरी तरह पिस गए। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा फायर बिग्रेड, कैट्स एंबुलेंस, आबदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद क्रेनों की मदद से पहले कंटेनर को ऑटो से हटाया गया। इसके बाद ऑटो काटकर मृतकों को एक-एक कर निकाला गया। बाद में एंबुलेंस की मदद से उनको एलएनजेपी हॉस्पिटल भेजा गया। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि ओवर लोड ट्रक का मोड़ पर संतुलन बिगड़ा और वह ऑटो पर पलट गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो काटकर निकाले गए शव हादसा,शनिवार सुबह करीब 6.27 बजे आईजीआई स्टेडियम के गेट नंबर-16 के सामने हुआ। सोनीपत से बड़े कंटेनर में चावल लेकर एक ट्रक तुगलकाबाद कंटेनर डिपो की ओर जा रहा था। मृतकों की पहचान ऑटो ड्राइवर 37 वर्षीय सुरेंद्र कुमार यादव, इसका भतीजा 31 वर्षीय जय किशोर यादव और दो सवारी 35 वर्षीय कोमल सिंह व कोमल का भांंजा 14 वर्षीय टाटा प्रकाश के तौर पर हुई है। हादसे के समय सुरेंद्र सवारी लेकर शास्त्री पार्क से सराय काले खां की ओर जा रहा था। उस समय सुरेंद्र का भतीजा जय किशोर भी ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर ऑटो में बैठा था। हालांकि पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ऑटो काटकर शव बाहर निकाले। इस दौरान रिंग रोड पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने शनिवार को ही पोस्टमार्टम कराकर चारों शव परिजनों के हवाले कर दिए। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल आईपी स्टेट थाना पुलिस कंटेनर ट्रक कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक ड्राइवर 29 वर्षीय प्रतिश चौधरी और हेल्पर 24 वर्षीय नितिश की तलाश में जुटी है। मृतकों का प्रोफाइल वहीं हादसे का शिकार हुआ बिहार निवासी ऑटो ड्राइवर सुरेंद्र कुमार यादव सपरिवार सी-ब्लॉक, गली नंबर-6, शास्त्री पार्क में रहता था। परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं। पर्स की फैक्ट्री चलाने वाला सुरेंद्र का भतीजा जय किशोर यादव अपने चाचा के साथ माल लेने के लिए निकला था। वह सुरेंद्र के बराबर वाली सीट पर बैठा था। इन लोगों ने शास्त्री पार्क से कोमल व टाटा को श्रीनिवासपुरी के लिए बिठाया था। कोमल परिवार के साथ आगरा में रहता था। इसके परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं। शनिवार सुबह ही वह अपने भांजे फिरोजाबाद, यूपी निवासी टाटा प्रकाश के साथ दिल्ली पहुंचा था। टाटा मामा के साथ दिल्ली घूमने आया था। टाटा के परिवार में मां और चार बहन-भाई हैं। कोमल के ज्यादातर रिश्तेदार दिल्ली के अलग-अलग पुलिस थानों में रसोईया की नौकरी करते हैं। कोमल को भी श्रीनिवासपुरी पुलिस चौकी, नेहरू नगर, दिल्ली में रसोईया की नौकरी मिली थी। वह पहले दिन ड्यूटी पर जा रहा था।
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...