Tuesday, Oct 03, 2023
-->
a pack of dogs attacked a child playing in the park

पार्क में खेल रहे बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला

  • Updated on 4/12/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र की ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सोसायटी के 14 एवेन्यू के पार्क में खेल रहे एक सात वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। पार्क में टहल रहे लोग किसी तरह बच्चे को झुंड से मुक्त कराने में कामयाब हुए, लेकिन तब तक कुत्तों का झुंड बच्चे के हाथ पर हमला कर लहूलुहान कर चुके थे। घायल अवस्था में बच्चे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी मिल गई है। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है। 

सोसायटी स्थित के टावर की फ्लैट संख्या 11083 में स्वतंत्र कुमार सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा स्वांजल सोसायटी के पार्क में मंगलवार देर शाम को अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। बच्चे को अन्य बच्चों के साथ पार्क में छोडक़र वह किसी काम से सोसायटी के बाहर चले गए। उन्हें 30 मिनट बाद फोन आया कि उनके बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जाकर देखा तो बच्चे के हाथ को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी किया हुआ था। आनन फानन में बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है। वह पूरी रात सो भी न सका। पीडि़त पिता ने बताया कि घटना के बाद से बच्चा इतना डर गया है कि वह बाहर आने-जाने में भी कतरा रहा है। बच्चा बुधवार को अपने स्कूल भी न जा सका। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.