नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र की ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सोसायटी के 14 एवेन्यू के पार्क में खेल रहे एक सात वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। पार्क में टहल रहे लोग किसी तरह बच्चे को झुंड से मुक्त कराने में कामयाब हुए, लेकिन तब तक कुत्तों का झुंड बच्चे के हाथ पर हमला कर लहूलुहान कर चुके थे। घायल अवस्था में बच्चे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी मिल गई है। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है।
सोसायटी स्थित के टावर की फ्लैट संख्या 11083 में स्वतंत्र कुमार सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा स्वांजल सोसायटी के पार्क में मंगलवार देर शाम को अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। बच्चे को अन्य बच्चों के साथ पार्क में छोडक़र वह किसी काम से सोसायटी के बाहर चले गए। उन्हें 30 मिनट बाद फोन आया कि उनके बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जाकर देखा तो बच्चे के हाथ को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी किया हुआ था। आनन फानन में बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है। वह पूरी रात सो भी न सका। पीडि़त पिता ने बताया कि घटना के बाद से बच्चा इतना डर गया है कि वह बाहर आने-जाने में भी कतरा रहा है। बच्चा बुधवार को अपने स्कूल भी न जा सका। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...
AAP का तंज- पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं...