Saturday, Jun 03, 2023
-->
aap-mla-somnath-bharti-sentenced-to-2-years-and-fined-1-lakh-prsgnt

AIIMS मामले में AAP विधायक सोमनाथ भारती को 2 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना

  • Updated on 1/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (AAP MLA Somnath Bharti) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उनपर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जुर्माना न भरने पर उन्हें एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। सोमनाथ भारती पर एम्स के एक कर्मचारी से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले पर यह सुनवाई आज दिल्ली की अदालत में हुई थी जिसमें यह फैसला सुनाया गया। 

अदालत ने इससे पहले मामले में सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया दूसरे चार आरोपियों को मामले से रिहा यानि बड़ी कर दिया। चारों अन्य आरोपियों को कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया।

हालांकि बाद में आप विधायक सोमनाथ को अदातल से 20000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। 

पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.