Thursday, Nov 30, 2023
-->
absconding-accused-in-murder-of-elderly-couple-caught-from-patna-by-humsafar-express

बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या में फरार आरोपी पटना से हमसफर एक्सप्रेस से पकड़ा

  • Updated on 7/5/2023

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अमर कॉलोनी के माउंट कैलाश इलाके में बीते 2019 में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या में शामिल भगौड़ा आरोपी जुबेर आलम उर्फ दानिश को स्पेशल सेल की टीम ने पटना, बिहार में पटना जंक्शन में हमसफर एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। आरोपी जमानत पर फरार होने के बाद मुम्बई आदि में कई फिल्मों और सीरियल में क्रू मेंबर के तौर पर काम कर रहा था। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी अत्तर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को आरोपी जुबेर के बार में करीब दो महीने पहले पता चला था कि आरोपी ढाई साल से फरार मुंबई व आसपास के इलाकों में छिपा हुआ है। आरोपी को पकडऩे के लिये एक टीम को मुम्बई भेजा गया। लेकिन, वहां से उसे पकड़ा नहीं जा सका। काफी कोशिशों के बाद सेल को पता चला कि जुबेर मुम्बई से पटना ट्रेन से जाएगा।

सेल की टीम प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई। टे्रन में ही आरोपी की पहचान होने के तुरंत बाद उसको वहीं पर दबोच लिया। आरोपी को पटना की संबंधित अदालत में पेश करे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि दिल्ली में जमानत मिलने के बाद, वह अपने पिता के साथ मुंबई  चला गया। वहां फिल्म और  तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कपिल शर्मा शो आदि जैसे धारावाहिकों से जुड़ी प्रोडक्शन टीमों के साथ क्रू मेंबर के रूप में काम किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 18 जनवरी 2019 में माउंट कैलाश अमर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति वीरेंद्र कुमार खनेजा (77) और उनकी पत्नी सरला खनेजा (70)अपने फ्लैट में अकेले रहते थे। अचानक दोनों ने अपने बच्चों और अन्य रिश्तेदारों का फोन उठाना बंद कर दिया। 26 जनवरी को गुरुग्राम में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने  पुलिस को मामले की सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने दंपत्ति के फ्लैट पर पहुंची।

दोनों के शव कपड़े में बंधे हुए थे। जिनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थेे। घर से 12 लाख रुपये व लाखों के गहने भी चोरी थे। जांच में पता चला कि सबीना उर्फ सलमा (जो मृतक को मालिश चिकित्सा प्रदान करती थी) और उसके बेटे जुबेर ने हत्या की है। दोनों को गिरफ्तार कर लूट की रकम व गहने बरामद किये गए। जब जुबेर ने हत्या की थी। उस वक्त वह किशोर था। लेकिन वारदात को देखते हुए कोर्ट ने उसको किशोर नहीं बल्कि वयस्क माना था। दिसंबर 2020 में उसे जमानत दे दी गई थी।

25 मई 2021 को कोविड महामारी के कारण उसकी मां को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था। लेकिन, दोनों आरोपी जमानत लेकर मामले की सुनवाई से बचने के लिए फरार हो गए थे।  

 

 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.