Monday, Jun 05, 2023
-->
acid and rape video tiktok ban in india anjsnt

एसिड अटैक के बाद रेप Video सामने आने पर मचा बवाल, बढ़ी Tiktok को Ban करने की मांग

  • Updated on 5/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पिछले कुछ दिनों से शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक की लोकप्रियता में भारी कमी देखी गई है। भारत में इस ऐप पर दिखाए पोस्ट हो रहे कंटेंट  के कारण ये ऐप एक बार फिर से बंद होने के कागार पर आ गया है। सोशल मीडिया पर रोजाना इस ऐप को भारत में बैन करने की मांग की जा रही है। 

पहले फैजल सिद्दिकी का एसिड अटैक वीडियो का बवाल शांत नहीं हुआ था कि अब एक और वीडियो सामने आया है जिसके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए टिकटॉक को बैन करने की मांग की। 

फैजल सिद्दीकी की इस Video को देखकर भड़कीं पूजा भट्ट, कह दी ये बात...

ऐसा क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़के एक वीडियो के साथ ड्यूट करते दिख रहे हैं। इस एक्ट में रेप जैसे घिनौने अपराध को एक्ट के तौर पर दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया है। पायल रोहतगी के साथ- साथ ही बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने भी इस वीडियो खिलाफ आवाज उठाते हुए एक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा से कार्रवाई की मांग की है।

इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा  रेखा शर्मा ने इस ट्वीट किया, 'मेरे इस पर सख्त विचार हैं कि टिकटॉक इंडिया को पूरी तरह बैन कर देना चाहिए और मैं इस बारे में भारत सरकार को लिखूंगी। टिकटॉक पर न केवल ऐसे आपत्तिजनक वीडियोज हैं बल्कि यह युवाओं को गलत जिंदगी को गलत रास्ते पर ले जा रहा है।'

Acid Attack पर Video बनाकर विवादों में फंसे फैजल सिद्दीकी, हुई पुलिस कार्रवाई

आपको बता दें कि ये कोई पहली  बार नहीं है जब ये ऐप विवादों में आया हो। इससे पहले भी ये ऐप भारत में एक बार कुछ दिनों के लिए बैन हो चुका है।

comments

.
.
.
.
.