Tuesday, Oct 03, 2023
-->
acp-shahdara-and-ngo-distributed-blankets-and-masks

एसीपी शाहदरा व एनजीओ ने किया कम्बल व मास्क वितरण

  • Updated on 1/8/2022

एसीपी शाहदरा व एनजीओ ने किया कम्बल व मास्क वितरण
 

पूर्वी दिल्ली, 8 जनवरी (नवोदय टाइम्स): फुटपाथों पर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों को शाहदरा जिला पुलिस के शाहदरा सब डिवीजन पुलिस व निर्मला देवी फाउंडेशन के द्वारा शाहदरा स्थित तिकोना पार्क व सीएनजी पम्प जीटीरोड़ शाहदरा पर गरीब महिलाओं, बच्चो व बुजुर्गों को कम्बल व पुन: बढ़ रहे कोरोना महामारी व नए वायरस ओमिक्रॉन महामारी से अपने व दूसरे के बचाव हेतु फेस मास्क तथा सेनिटाइजर का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर  शाहदरा सब डिवीजन के एसीपी राजेश मीणा ने कहा की मानवता रूपी देव कार्य से बड़ा कोई धर्म व कार्य नहीं है। एसीपी मीणा ने कहा कि पुलिस ट्रैनिग में भी यही सिखाया जाता है पहले राष्ट्र की रक्षा का धर्म फिर जनता के लिए हमारा नैतिक धर्म है उन्होंने असहाय मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर 7065036006 देते हुए कहा कि उन्हें जिस चीज की जरूरत या परेशानी हो तो अपना कभी मुझे कॉल करके मदद कर सकते है हमारे पुलिस के अधिकारी व जवान आपकी हर जरूरतों को पूर्ण करेगे ।

इस अवसर पर शाहदरा पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा की दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए शाहदरा पुलिस के सहयोग से व निर्मला देवी फाउंडेशन की तरफ से कम्बल फेस मास्क व अन्यो चीजो का वितरण करके गरीब व निर्धन लोगो की सहायता की जाएगी ।

संस्था की राष्ट्रीय अधक्ष्य निवेदिता ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हमारी संस्था के माध्यम से दिल्ली के कई इलाकों में राशन,कम्बल और मास्क का वितरण किया जा रहा है। जरूरतमंद लोग किसी भी चीज की परेशानी होने पर हमसे सहयोग प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर शाहदरा पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त थानाध्यक्ष सुनील रावत, इन्स्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन युवराज प्रसाद, नरेंद्र कुमार, सुनील, पंकज त्रिपाठी पर्यावरण व प्रकृति की पूर्ण रूपी महापर्व संगठन हरेला अभियान समिति के अध्यक्ष ताराचंद्र उपाध्याय, उपेंद्र पोखरियाल, प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के सरंक्षक गिरीश सोनी, सहित दिल्ली पुलिस के कर्तब्यनिष्ठ अधिकारी एवं  संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.