Sunday, May 28, 2023
-->
after-a-minor-altercation-the-minor-brutally-thrashed-the-elderly

मामूली कहासुनी के बाद नाबालिग ने बुजुर्ग की कर दी बेरहमी से पिटाई

  • Updated on 5/9/2022

मामूली कहासुनी के बाद नाबालिग ने बुजुर्ग की कर दी बेरहमी से पिटाई

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


 दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक नाबालिग ने बुजुर्ग भिखारी की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में बुजुर्ग का दांत टूट गया। बुजुर्ग की पहचान मोहम्मद अब्दुल सत्तार खान (70) के तौर पर हुई है, जो कि महरौली में पहलवान ढाबा के निकट एक दरगाह के सामने भीख मांगा करता था।
डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने सोमवार को बताया कि रविवार को सुबह 8.58 बजे महरौली थाना को जानकारी मिली थी, जिसमें बताया गया कि पहलवान ढाबा के निकट दरगाह के सामने एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को खान बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उनके चेहरे व सिर पर चोट लगी थी। नाबालिग भी वहीं भीख मांगा करता था और उसे पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि खान को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस टीम को मौके से पीड़ित का एक टूटा दांत और आधार कार्ड बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि बुजुर्ग से उसकी बहस हो गई थी और इस दौरान बुजुर्ग ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज किशोर ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.