Thursday, Jun 01, 2023
-->
after-returning-the-crook-came-to-the-jail-along-with-his-83-companions-also-brought

लौट के बदमाश जेल को आया, साथ में अपने 83 साथी भी लाया 

  • Updated on 6/17/2022

तिहाड़ जेल से रिहा हुए एक बदमाश का स्वागत करने व जुलूस निकाल उसे घर ले जाने पहुंचे थे सभी 
- भनक लगते ही पुलिस ने पिकेट लगाकर दिल्ली कैंट में सभी को दबोचा, 19 कारें 2 बाइक जब्त
- गिरफ्तार 83 में 33 मिले आपराधिक पृष्ठभूमि के, इन पर हत्या, लूट, हत्या की कोशिश व डकैती जैसे जघन्य आपराधिक मामले हैं दर्ज 


नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

बॉलीवुड की फिल्मों में जैसे गैंगस्टर के जेल से निकलने पर दर्जनों गाडिय़ों में भरकर आये गैंग के सदस्य जुलूस निकलकर ले जाते हैं, वैसे ही एक बदमाश के तिहाड़ जेल से छूटने पर उसके साथी वीरवार को स्वागत के लिए पहुंचे थे। उनका इरादा भी फि़ल्मी अंदाज में हंगामा मचाते हुए बदमाश के घर तक ले जाना था। पर वे भूल गए की यह फि़ल्म का सेट नहीं, दिल्ली हैं। बादमाशों के इरादों को भनक पुलिस को लग गई, समय रहते दिल्ली कैंट पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए  पिकेट लगा दिया, जैसे ही गाडिय़ों में भर कर वे पहुंचे सतर्क टीम ने उन्हें घेरकार दबोच लिया। पुलिस के इस कार्रवाई में 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। उनके19 कारों व 2 बाइक को भी जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से 33 आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और उन पर हत्या, लूट, हत्या की कोशिश व डकैती जैसे जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दक्षिण पश्चिम जिला के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद एक्सटेंशन के गली नंबर 6 में रहने वाला आबिद अहमद नमक बदमाश वह वसंत कुंज नॉर्थ के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद था। बुधवार रात जमानत मिलने के बाद वीरवार को उसे रिहा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उसके समर्थक और गुर्गे उसका स्वागत करने को जेल के बाहर पहुंच गए । इतनी संख्या में लोगों के पहुँचने व उनके द्वारा लौटने के दौरान उपद्रव मचा जाने की तैयारी  की   जानकारी पुलिस को पहले ही मिल गई। यह भी बताया गया कि पहुंचे लोगों में ज्यादातर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग हैं। जैसा अंदेशा था  बदमाश के जेल गेट से बाहर निकलते ही उसके  गुर्गों ने उसका जोरदार स्वागत किया और फिर जुलूस निकालते हुए वहां से चल दिए।
पिकेट लगाकर पहले से स्वागत को तैयार थी पुलिस रास्ते में सभी जमकर  हो-हल्ला और नारेबाजी करते दिल्ली कैंट होते हुए बदमाश आगे बढ़ रहे थे।  रात करीब 10.30 बजे जैसे ही वे किर्बी पैलेस पिकेट के पास पहुंचे तैनात पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया। पुलिस को देख कई ने भागने कि कोशिश कि पर उनकी एक न चली, सतर्क  पुलिस ने बदमाश और उसके गुर्गों-समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें  एक नाबालिक भी मिला, जिसे रिहा कर दिया गया। इनके 19 कारों और 2 बाइक को भी जब्त किया गया है। पुलिस इन्हें थाने ले गई तो जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 33 के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट आदि के आरोप में केस दर्ज हैं।

गाडिय़ों से मिले कई नंबर प्लेट


जांच के दौरान गाडियों के डिग्गी से कई नंबर प्लेट भी मिले हैं। वह नंबर प्लेट किसी अन्य गाडियों के थे। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जो गाड़ियां पकड़ी गई है, वह चोरी की तो नहीं है। यहां किसी प्रकार के बड़े उपद्रव की तो तैयारी नहीं थी। इसमें उपद्रव के बाद नकली नंबर प्लेट लगी गाड़ियां लेकर पुलिस की नजरों से ओझल होने की योजना हो सकती है। पुलिस अब इन सभी मामलों की जांच कर रही है।

दिल्ली के एक सांसद का बेटा भी था इनमें, पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया


सूत्रों के अनुसार बदमाश के स्वागत के लिए गए लोगों में दिल्ली के एक सांसद का बेटा भी है। उसे भी रात में पुलिस ने उन सभी के साथ पकड़ा था और पूरी रात उसे पुलिस की हिरासत में हवालात में गुजारनी पड़ी। सुबह इसकी जानकारी मिलते ही सांसद अपने लाव लश्कर के साथ थाने पहुंचे, जहां दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। काफी देर के बातचीत और मंथन के बाद पुलिस ने अंत में चेतावनी देकर सांसद के बेटे को छोड़ दिया गया है। वैसे इस मामले में दिल्ली पुलिस का कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं दे रहे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.