नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पत्नी को गोली मारकर जबरन मासूम बालक को छीनकर भागे शातिर माइंड पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। गैरकानूनी कृत्य में सहयोग करने पर मुख्य आरोपी की मां और दोस्त सहित 3 अन्य को भी दबोचा गया है।
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने को वह पहचान तथा ठिकाने बदलता रहता था। परिवार या पति से प्रताड़ित महिलाओं को वह अपना निशाना बनाता था। थाना मसूरी (गाजियाबाद) पुलिस ने बच्चा छीनकर ले जाने की घटना का पटाक्षेप किया है। पुलिस ने प्रविंद्र उर्फ आशु उर्फ कपिल निवासी अटाली थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर को मसूरी पुल से दबोचा है।
प्रविंद्र ने विगत 26 सितम्बर को आपसी विवाद में पत्नी संजना को गोली मारकर घायल कर दिया था। संजना पर जानलेवा हमला कर वह मासूम बेटे शिवांश को छीनकर ले गया था। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बालक शिवांश को बरामद कर लिया गया है।
उसके विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज है। इस केस में आरोपी ने अपना असली नाम व पता छिपा रखा था। पुलिस से बचने को वह जल्द-जल्द किराए के मकान व स्थान परिवर्तन करता रहा। हरियाण के पानीपत व सोनीपत में वह कपिल, सतीश, आशु व अमित के नाम से रहा। मोबाइल नंबर बदलने में भी वह उस्ताद है।
परिवार व पति से प्रताड़ित महिलाओं का विवरण जुटाकर वह उन्हें अपने जाल में फंसाने में माहिर है। आरोपी ने 2 शादी कर रखी हैं। फेसबुक आईडी से वह अलग-अलग लड़कियों के संपर्क में रहा है। आरोपी के पास से पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस व फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रविंद्र का सहयोग करने पर मां सतेंद्री पत्नी ध्यान सिंह के अलावा दोस्त साहिल निवासी पानीपत हरियाणा व युवती शालू चौधरी निवासी पूजा एंक्लेव चिपियाना बुजुर्ग गौतमबुद्ध नगर को भी पकड़ा गया है।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...