Thursday, Mar 30, 2023
-->
After the death of the rare Nazir, the employees in Greater Noida imposed a lockdown

नायाब नाजिर की मौत के बाद ग्रेटर नोएडा में कर्मचारियों ने की तालाबंदी

  • Updated on 4/4/2022


नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ ग्रेटर नोएडा में सोमवार को प्रतापगढ़ के लालगंज में नायाब नाजिर की मौत के मामले में आरोपी एसडीएम के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहसील और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की और मुख्य गेट पर ही धरना दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार को एसडीएम गिरफ्तार कर उसकी संपत्ति पर अपना बुलडोजर चलाना चाहिए।
मालूम हो कि सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कर्मचारी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के जिला कलेक्ट्रेट पर भी तहसील और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। तालाबंदी करने के बाद सभी कर्मचारी गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। कर्मचारियों ने मांग की है कि हत्या के आरोपी एसडीएम पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जब तक पीडि़त के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा उनका आंदोलन जारी रहेगा। जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान शशि भूषण तिवारी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा भी कहते हैं। उनका बुलडोजर इस समय जमकर चल रहा है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी एसडीएम की संपत्ति पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर चलवा देना चाहिए तभी पीडि़त के परिवार को इंसाफ मिलेगा।

एसडीएम पर नायाब नाजिर की हत्या का आरोप
आरोप है कि प्रतापगढ़ के लालगंज में एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने नायाब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की पिटाई की थी। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील कुमार शर्मा की मौत हो गई। मौत के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने एसडीएम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उसी कड़ी में पूरे प्रदेश भर में कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं नायाब नाजिर की मौत के बाद आरोपी एसडीएम फरार है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। 
 

comments

.
.
.
.
.