Thursday, Mar 30, 2023
-->
after-three-divorce-the-accused-thrown-the-woman-from-the-roof

तीन तलाक देने के बाद आरोपी पति ने महिला को छत से फेंका और फिर हुआ ये...

  • Updated on 1/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुजफ्फनगर में महिला थाने में तीन तालाक का बेहद ही आजीबो गरीब मामला देखने को मिला है। जिसमें एक विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक देने के बाद छत से नीचे फेंक दिया, जिसके बाद युवती को काफी चोट आई है। पीड़ित महिला की रीढ़ की हड्डी पर भी इस घटना के दौरान चोट लगी है। जिसे फिलहाल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के गढ़मुक्तेश्वर से जुड़ा हुआ है। जहां पर कुछ साल पहले नरगिस की शादी हुई थी।

इजराइल के पास है ऐसी एक ताकत जिससे डरती है पूरी दुनिया

इस मामले में यह आरोप है कि नरगिस को उसके ससुराल वाले लगातार मारपीट करके प्रताड़ित करते थे। कई बार इस मामले में समझने के बाद भी नरगिस के ससुराल वाले अपनी आदतों से बज नहीं आए और लगातार नरगिस को प्रताड़ित करने का काम करते रहे। जिसके बाद 15 जनवरी को नरगिस के पति जान मोहम्मद ने उसको सबके सामने तीन बार तलाक - तलाक बोल कर तलाक दे डाला। इतने पर भी जब नरगिस के आरोपी पति का मन नहीं भरा तो उसने नरगिस को छत से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में विवाहिता को उसके मायके मुजफ्फनगर के खतौली में भेज दिया गया। अपनी बेटी के साथ हुई घटना के बाद नरगिस के परिजनों ने मुजफ्फनगर महिला थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने नरगिस को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया दिया।

जहां पर नगरिस की मां ने पूरे मामले को लेकर  मीडिया के सामने अपनी बात रखी और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, नरगिस का यह आरोप है कि उसके आरोपी पति जान मोहम्मद ने 15 जनवरी को उससे अपने मायके से तीन लाख रुपये लाने की मांग रखी थी, जिससे वह कोई काम करना चाहता था। इसी मुद्दे को लेकर उसने नरगिस को मोहल्ले वालों के सामने  तीन बर तलाक तलाक कह कर तलाक दे दिया। इतना ही नहीं नरगिस का यह भी आरोप है कि जान मोहम्मद ने ये भी कहा कि अब अगर ये मेरे घर में रहेगी तो केवल एक रखैल बनकर, साथ ही नौकरानियों वाले काम भी करेगी।

भक्ति चैनलों पर हाई टेलिकास्ट फीस को लेकर मोदी सरकार पर बरसे योग गुरु रामदेव

नरगिस को जान मोहम्मद से दो लड़के और एक लड़की है और जान मोहम्मद ने दोनों लड़कों को अपने पास रखा और बेटी को नरगिस को दे दिया, जिसके बाद अब नरगिस इंसाफ पाने में लगी हुई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.