Tuesday, Sep 26, 2023
-->
aircraft-coming-to-delhi-were-diverted-in-monday-night-s-storm

सोमवार रात चली आंधी में डायवर्ट किए गए दिल्ली आ रहे विमान 

  • Updated on 4/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

राजधानी दिल्ली में सोमवार रात अचानक से मौसम परिवर्तन के साथ चली धूल भरी आंधी ने आईजीआई एयरपोर्ट पर आ रहे विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। इस दौरान रात करीब साढे नौ से देर रात 11 बजे के बीच दिल्ली आ रहे चार विमानों को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वैसे मौसम के ठीक होते ही सभी चार विमान वापस दिल्ली आ गए। पर इससे इसमें सवार यात्रियों को खासी परेशानी का सामान करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मुंबई से फ्लाइट संख्या यूके 940, पटना से फ्लाइट संख्या 6इ 2126, जबलपुर से फ्लाइट संख्या 6ई 5004 और वडोदरा से फ्लाइट संख्या एआई 820 दिल्ली आ रही थी। पर रात नौ बजे के बाद अचानक से तेज धूल भरी आंधी के चलनेे के कारण दृष्यता काफी कम हो गई थी, जिसके बाद आईजीआई एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इन उड़ानों को रनवे पर लैंड करने की अनुमति नहीं दी और सभी को डायवर्ट कर दिया। इन उड़ानों में से एक को लखनऊ और तीन उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.