Saturday, Jun 03, 2023
-->
alert-on-kanwar-yatra-and-work-in-action-mode-exercise-to-save-dak-kanwar-from-fatal-accident

कांवड़ यात्रा पर अलर्ट और एक्शन मोड में काम, डाक कांवड़ को जानलेवा हादसे से बचाने की कवायद

  • Updated on 7/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में भगवान भोले शंकर के प्रति भक्तों के मन में आस्था का समंदर उमड़ना स्वभाविक है। इस बीच कांवड़ यात्रा से धीरे-धीरे माहौल शिवमय होने लगेगा। कांवड़ यात्रा को दुर्घटना मुक्त रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। 

शिविरों में शॉर्ट सर्किट एवं करंट से अप्रिय घटना रोकने को प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा डाक कांवड़ को हाईटेंशन लाइनों से बचाने पर प्राथमिकता से काम चल रहा है। विद्युत विभाग ने जरूरी बिंदुओं पर ध्यान दिया है। गाजियाबाद जनपद में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सरकारी तंत्र अलर्ट एवं एक्शन मोड में है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को ध्यान में रखकर विभिन्न सरकारी विभाग धरातल पर कार्य निपटाने में जुटे हैं। गाजियाबाद में 130 परंपरागत कांवड़ शिविर लगाए जाने हैं। इन शिविरों में शिवभक्त कांवड़ियों के स्नान, विश्राम एवं खान-पान इत्यादि की सुविधा रहेगी। कांवड़ शिविर के लिए विद्युत विभाग द्वारा अस्थाई कनेक्शन दिए जाते हैं। 

प्रत्येक शिविर में लाईटिंग, कूलर, पंखे व जनरेटर आदि की व्यवस्था होती है। इस दरम्यान बिजली की वायरिंग पर विशेष ध्यान देना होता है। जरा सी चूक होने पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने अथवा श्रद्धालु के करंट की चपेट में आने का खतरा रहता है। इसी प्रकार कांवड़ यात्रा मार्ग पर हाईटेंशन लाइनों से डाक कांवड़ को बचाना होता है। 

सड़क किनारे असुरक्षित हालत में रखे गए विद्युत ट्रांसफार्मर भी जानलेवा हादसे को न्यौता दे सकते हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित बिंदुओं की तरफ विद्युत विभाग का ध्यान आकर्षित कर सभी आवश्यक कार्य ससमय निपटाने के निर्देश दिए हैं। सभी कांवड़ शिविरों में विद्युत सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त कराई जा रही है। 

इसी प्रकार कांवड़ मार्ग पर विद्युत पोल पर 5 फुट की ऊंचाई तक इंसूलेटेड शीट लगानी होगी। डाक कांवड़ को हाईटेंशन लाइन टच न कर पाएं, इसके लिए उन्हें ऊंचा कराया जा रहा है। सड़क किनारे ट्रांसफार्मरों को कवर्ड किया जाना है। कुल मिलाकर कांवड़ियों की जान पर आफत न आए, यह सुनिश्चित करना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.