युपी गेट पर दिन भर रही हलचल, शाम को खोले गए रास्ते पुलिस, प्रशासन व खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर नई दिल्ली, पंकज वशिष्ठ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए विवाद और हिंसक प्रदर्शन की आग यूपी गेट पर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शन तक पहुंच गई है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं सुबह से बंद सभी रास्ते पुलिस व प्रशासन के द्वारा खोल दिए गए हैं। नोएडा के चिल्ला बार्डर पर भी रास्ता खोल दिया गया है। यूपी गेट पर स्थिती पूरी तरह शांत यूपी गेट पर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल और पीएसी तैनात है। सीसीटीवी कैमरे से भी हालात पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिये दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है। वहीं दिल्ली की ओर आने जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्थिति पूरी तरह से शांत है। वहीं शाम के समय दिल्ली यूपी के सभी बंद रास्तों को आवाजाही के लिये खोल दिया गया है।
खुफिया विभाग की निगरानी में यूपी गेट यूपी गेट प्रदर्शन स्थल पर खुफिया विभाग पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए है। यूपी गेट किसान आंदोलन स्थल की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं ड्रोन को भी तैनात किया गया है। जिससे टेंटों में हो रही किसी भी गतिविधी पर नजर रखी जा रही है। गुरनाम सिंह चढ़ूनी के पहुंचने की सूचना सूचना है कि भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का गाजियाबाद होकर लखीमपुर जाने की योजना है। इसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। दिल्ली यूपी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है। उन्हें गाजियाबाद होकर लखीमपुर खीरी नहीं जाने देने की योजना है। दिल्ली यूपी सीमाओं चैकिंग के चलते लगा जाम गाजियाबाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 और 24 को बंद किए जाने के कारण दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गाजीपुर सीमा की तरफ जाने वाले यातायात को कुछ समय के लिए दूसरी तरफ मोड़ दिया। यातायात पुलिस ने ट्विटर पर यातायात के लिए उपलब्ध रास्तों के बारे में लोगों को अवगत कराया। एक ट्विटर में कहा गया कि दिल्ली से
गाजियाबाद आने वाले यातायात को अक्षरधाम सेतु से नोएडा और विकास मार्ग से गाजियाबाद की तरफ मोड़ा गया है। रोड नंबर-57ए पर यातायात को शाहदरा, आनंद विहार और गाजियाबाद के लिए हसनपुर करकरी मोड़ की ओर कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने ट्विटर में कहा कि गाजीपुर चौराहे से आनंद विहार, रोड नंबर 56 के रास्ते भोपुरा बॉर्डर गाजियाबाद, मुर्गा मंडी चौराहे से डॉ हेडगेवार मार्ग और फिर नाला रोड से यूपी गेट गाजियाबाद के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है। करीब 45 मिनट बाद एक अन्य ट्विट में यातायात पुलिस ने यात्रियों को सूचित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को फिर से खोल दिया गया है और सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा-दिल्ली के बॉर्डर पर सख्त जांच शुरू कर दी है। डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर तथा काङ्क्षलदी कुंज बॉर्डर पर जांच के कारण काफी लंबा जाम लग गया। लखीमपुर कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए दिल्ली से कई दलों नेताओं की यात्रा के मद्देनजर उन्हें रोकने के लिए पुलिस एक-एक वाहन की जांच कर रही है।
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...