Sunday, Jun 04, 2023
-->

चाइल्ड प्रोनोग्राफी रैकेट से जुड़ा अमेरिकी नागरिक हैदराबाद से गिरफ्तार

  • Updated on 1/18/2017

Navodayatimes
नई दिल्ली, (टीम डिजिटल)। हैदराबाद पुलिस ने चाइल्ड प्रोनोग्राफी रैकेट से जुड़े एक अमेरिकी नागरिक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी 42 साल का जेम्स किर्क है जो एमएनसी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत है। हैदराबाद सीआडी की आईजी सौम्या मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि किर्क के पास से 29 हजार सीडी मिली है। 

अमेरिका के न्यू जर्सी के निवासी जेम्स किर्क 2012 से ही हैदराबाद की एक एमएनसी में वाइस प्रेसिडेंट पद पर कार्यरत है। सूत्रो के अनुसार तीन दिन पहले ही इंटर पोल से भारतीय पुलिस को हैदराबाद से चाइल्ड प्रोनोग्राफी के संचालित होने की सूचना मिली थी। विशेष आईपी ऐड्रेस के आधार पर सीआईडी के साइबर क्राइम सेेल नेे किर्क के खिलाफ कार्रवाई की।

 अपनी स्कूटी वापस मांगने गए युवक को चाकू से गोदा, पीड़ित गंभीर रुप से घायल

गिरफ्तारी के बाद अविवाहित किर्क ने बताया कि वह बचपन से ही प्रोनोग्राफी देखा करता है। छापेमारी के दौरान उसके घर से चाइल्ड प्रोनेाग्राफी से जुड़े 29 हजार से भी अधिक फोटो और सीडी बरामद किए गए।

 #NDTiwari को लेकर बोले लोग, DNA टेस्ट के साथ होगा BJP का विकास, पढ़ें !

आरोपी को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। यदि दोषी करार दिया जाता है तो उसे 5 साल तक की कैद हो सकती है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.