हांगकांग के सर्वर से इंटरनेट कॉल से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी - 329 दिनों तक ट्रैक करने के बाद हुए 3 गिरफ्तार - द्वारका के एक कारोबारी को उसके बेटे को मार देने की धमकी देकर मांगी थी रंगदारी नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हांगकांग के इंटरनेशनल सर्वर का उपयोग कर दिल्ली के द्वारका जिले में रहने वाले एक कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ने कारोबारी के उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी और 10 लाख रुपये की रंगदारी देने को कहा था। शिकायत के बाद मामले की 329 दिनों की जांच व टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से ट्रैक करने के बाद तीनों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार 23 वर्षीय संदीप, जिसने फर्जी सिम के लिए कागजात बनाए थे, 31 वर्षीय राकेश कुमार जिसने सिम उपलब्ध कराए थे और 33 वर्षीय जाकीर जिसने अपना मोबाइल दिया था। राकेश एक इंटरनेशनल सिम देने वाली कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव है। पुलिस के अनुसार इस मामले में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है। डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि इसी साल जनवरी महीने में एक कारोबारी अजय शर्मा ने द्वारका नॉर्थ थाने में शिकायत दी थी। बताया था कि उन्हें एक इंटरनेशनल कॉल से रंगदारी की धमकी मिली थी, जिसमें तीन दिन में 10 लाख रुपये नहीं देने पर बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी गई थी। द्वारका नॉर्थ थाना में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई थी। लेकिन शुरुआती जांच में जब कोई सुराग नहीं मिला तो इस मामले में टेक्निकल सर्विलेंस के लिए साइबर सेल की टीम की मदद ली गई। इसके बाद एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव के निरीक्षण में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार और साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अरविंद के नेतृत्व में एसआई जयवीर, रणजीव त्यागी और बिजेंदर की टीम न इंटरनेट कॉल की जांच शुरू की तो पता चला कि कॉल हांगकांग के सर्वर से आया था। टीम ने इस कॉल किए गए सिम और उपयोग किए गए मोबाइल को ट्रैक किया, तो जानकारी मिली कि वीओआईपी कॉल के लिए गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के नाम पर सिम जारी किया गया था। गाजियाबाद में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिस सिम को इन्होंने नंबर जनरेट के लिए यूज़ किया था उसको लेने के लिए फोटो किसी और का और पता किसी और का इन्होंने डाला था। उसके बाद फिर आगे की प्लानिंग करके रंगदारी की रकम की मांग की थी।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था