Friday, Sep 29, 2023
-->
another-blow-to-gangster-rakesh-sharma-order-to-attach-property-worth-9-36-crores

गैंगस्टर राकेश शर्मा को एक और झटका, 9.36 करोड़ की प्रॉपटी कुर्क करने का आदेश

  • Updated on 5/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गैंगस्टर राकेश शर्मा उर्फ राकेश हलपुरिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गैंगस्टर की 9.36 करोड़ की प्रॉपर्टी और कुर्क की जाएगी। पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद की अदालत ने बुधवार को इस संदर्भ में आदेश दे दिया है। ऐसे में 2 चल और 2 अचल प्रॉपर्टी को कुर्क करने का रास्ता साफ हो गया। ग्रेटर नोएडा में यह अचल संपत्ति हैं। कुछ दिन पहले भी गैंगस्टर की 12 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क करने का आदेश दिया गया था।

गैंगस्टर राकेश शर्मा निवासी गांव हलपुरा थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर आजकल पुलिस के निशाने पर है। पुलिस कमिश्नर की कोर्ट के आदेश के मुताबिक वह आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली, अलीगढ़ व बुलंदशहर में उसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, जालसाजी, रंगदारी, शस्त्र अधिनियम तथा गैंगस्टर एक्ट में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

थाना ट्रोनिका सिटी में 2021 में राकेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में 2022 में थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था। इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने इस शातिर बदमाश पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। राकेश हलपुरिया की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर की कोर्ट ने 4 मई को गैंगस्टर की 12 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क किए जाने का आदेश दिया था।

इसके इतर बुधवार को 9.36 करोड़ की संपत्ति और कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के एल्फा-1 में राकेश शर्मा का 200 वर्ग मीटर का मकान है। इसके अलावा उसकी पत्नी गुणवती शर्मा के नाम पर 423.36 वर्ग मीटर में आवासीय भवन है। इन दोनों अचल प्रॉपर्टी को कुर्क किया जाएगा। चल प्रॉपर्टी में 2 लग्जरी कारें कुर्क होंगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.