Sunday, Mar 26, 2023
-->
another-letter-from-thug-sukesh-said-that-wife-is-being-harassed-i-was-beaten-up

ठग सुकेश का एक और लेटर,कहा कि पत्नी को किया जा रहा प्रताडि़त,मुझे पीटा गया

  • Updated on 11/10/2022


सुकेश का एक और लेटर, अब तक 5 खत लिख चुका ठग 

कहा कि मुझे पीटा गया, पत्नी को किया जा रहा प्रताडि़त
 

नई दिल्ली 10 नवम्बर(नवोदय टाइम्स): ठगी के आरोप में जेल में बंद और अपने लेटर बमों के जरिए दिल्लीे की राजनीति में सियासी उबाल लाने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर के जरिए कहा है कि उसकी जेल में पिटाई की गई है जिसकी कारण उसकी आंख और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आई है,यही नहीं जब से उसने एलजी को पूर्व में अपने लेटर लिखे है तभी से जेल प्रशासन उसे परेशान कर रहा है।

उसने लेटर के जरिए कहा है कि उसकी हत्या कभी भी हो सकती है। हालांकि इस मामले में जेल प्रशासन ने ने कहा है कि उसकी कोई पिटाई नहीं की गई है। उसने चोट के संबंध में 31 अगस्त को बताया था जिसका इलाज दिल्ली के आएमएल अस्पताल में कराया गया था,जिसके बाद से उसे कोई चोट नहीं आई है। दूसरी तरफ पत्र के मामले में किसी भी टिप्पणी से इंकार किया है।
9 नवंबर 2022 की तारीख में अपने वकील एके सिंह के जरिए भेजे लेटर में उसने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी, सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ एलजी ऑफिस से की गई शिकायतों को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।  उसकी पत्नी को लगातार टार्चर किया जा रहा है।

लेटर में सुकेश के वकील ने मांग की है कि तिहाड़ जेल (डीजी दिल्ली जेल के अधिकार क्षेत्र से बाहर) से दूर देश की दूसरी किसी जेल में सुकेश और उनकी पत्नी को ट्रांसफर किया जाए जिससे उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पहले भी लिख चुका है 4 लेटर,जिसमें कहा था कि लगे आरोप झूठे तो चढ़ा दे फांसी

बता दे सुकेश इससे पूर्व में 4 पत्र लिख चुका है जिसमें उसने दावा किया था कि उसके लगाए गए आरोप झूठ साबित होते है तो वह फांसी पर लटकने के लिए तैयार है।लेकिन उसके लगे आरोपों की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.