Saturday, Dec 09, 2023
-->
antilia case mumbai police officer sachin waze arrested kmbsnt

एंटीलिया केस में नया मोड़, 12 घंटे की पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे गिरफ्तार

  • Updated on 3/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी कार मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है।

यह जानकारी जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने दी। वाजे दक्षिण मुंबई में कम्बाला  हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा सचिन वाजे को रात 11:50 पर गिरफ्तार कर लिया गया।

एंटीलिया केस में बड़ा खुलासा- तिहाड़ जेल से दी गई थी अंबानी को धमकी, आतंकी का मोबाइल सीज

NIA ने लगाए ये आरोप 
कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी में 25 फरवरी को जिलेटिन की कुछ चढ़े और एक धमकी भरा पत्र मिला था। एनआईए ने कहा था कि बजे को 25 फरवरी को विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने में और इसमें संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। 

हीरेन की हत्या में वाजे का हाथ!
अंबानी के घर के निकट मिले विस्फोटक से लदे वाहन के मालिक हीरेन मनसुख (46) का शव पांच मार्च को पड़ोसी ठाणे में एक नाले के किनारे पड़ा मिला था। इसके कुछ घंटे पहले से वह लापता थे। गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर‘एंटीलिया’के निकट 25 फरवरी को हीरेन की ‘स्कॉर्पियों’ कार के अंदर जिलेटिन की 20 छड़ें रखी हुई मिली थीं। पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी। हीरेन की पत्नी ने पति की हत्या का संदेह जताया था। वहीं हीरने की हत्या में शामिल होने का आरोप उसने सचिन वाजे पर लगाया था। 

गृह मंत्रालय के आदेश पर NIA ने संभाली अंबानी के घर के निकट मिले वाहन मामले की जांच

तिहाड़ से अंबानी को किया गया धमकी भरा फोन
बता दें कि मुकेश अंबानी के घर से बाहर एसयूवी कार में मिले विस्फोटक के बाद टेलीग्राम से दी गई धमकी दिल्ली की तिहाड़ जेल से भेजी गई थी। इस संबंध में मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम ने दिल्ली स्पेशल सेल को यह जानकारी दी थी।इसके बाद गुरुवार शाम को तिहाड़ जेल में छापेमारी की गई। सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर की बैरक से मोबाइल बरामद कर लिया है। मोबाइल को सीज कर दिया गया है। इसी मोबाइल से टेलिग्राम के जरिए धमकी भरा संदेश मुकेश अंबानी को भेजा गया था।

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.