नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia Case) के पास मिली विस्फोटक से भरी गाड़ी के मामले से जुड़े मनसुख हीरेन (mansukh hiren) की हत्या के मामले की जांच के बाद कई राज से पर्दा उठ रहा है। महाराष्ट्र एटीएस को मंगलवार को को दमन में एक गाड़ी मिली है। इस गाड़ी का उपयोग सचिन वाजे ने किया था। इसके साथ ही जांच में ये भी सामने आया है कि वाजे फर्जी आधार कार्ड दिखाकर एक फाइव स्टार होटल में रुका हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार दमन से जो वॉल्वो कार बरामद की गई है उसकी लताश एनआईए को भी थी। इस गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी कार मिलने के कुछ दिन बाद मनसुख हीरेन का शव मिला था, जांच के बाद पता चला कि उसकी हत्या हुई है।
पकड़े गए आरोपियों ने गुजरात से खरीदा था सिम हीरेन की पत्नी ने मामले में सचिन वाजे पर आरोप भी लगाए थे। इसके बाद इस केस की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है। इस मामले में पकड़े गए दो आरोपियों ने खुलासा किया था कि उन्होंने गुरजात से सिम खरीदे थे, इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस अहमदाबाद भी पहुंची थी।
16 फरवरी को फाइव स्टार होटल में रुका था वाजे वहीं इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि सजिन वाजे फर्जी आधार कार्ड के जरिए फाइव स्टार होटल में रुका था। वो 16 फरवरी को यहां रुका था। पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है। इसके साथ ही वो फर्जी आधार कार्ड भी जब्त कर लिया गया है। एनआईए मामले में वाजे से लगातार पूछताछ कर रही है। सचिन वाजे 25 मार्च तक सलाखों के पीछे ही रहेंगे।
वहीं मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिचन वाजे पर 100 करोड़ की वसूली करने का दबाव बनाया था। इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमाई हुई है। बीजेपी लगातार देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं एनसीपी ने देशमुख का बचाव किया है और आरोपों को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें:
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...