नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पंजाबी गायब सिदू मूसेवाला की हत्या के बाद बालीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की सूची में इनके अलावा कई और नाम भी शमिल है। एनआईए ने इस संबंध में एक खुलासा किया है,जिसमें कहा है कि उससे की गई पूछताछ में उसने कबूला है कि उसके गूर्गो कई और लोगों की हत्या की साजिश को रच रहें थे,लेकिन हाल में हुईकई गैंगस्टरों की हत्याएं और एजेंसियों द्वारा सख्त कार्रवाई के चलते फिलहाल उसके मंसूबे फेल हो गए हैं।
यही नहीं उसने यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसकी भाई की हत्या में इस्तेमाल की गई जिगाना पिस्टल उसी के गुर्ग के द्वारा दी गई थी। बिश्नोई ने इस बात का भी खुलासा किया कि भरतपुर, फरीदकोट और अन्य जेलों में रहने के दौरान उसने राजस्थान,चंडीगढ़ और अंबाला में कारोबारियों से पैसे भी उगाहे थे।
एनआईए ने कहा कि बिश्नोई गुजरात जेल में बंद है,और हाल में उससे लंबी पूछताछ की गई थी,जिसके बाद ही उत्तर भारत में कई राज्यों में रेड कर भारी मात्रा में कैश और हथियारों को बरामद किया गया था। उसी दौरान उसने इस बात को कबूला है कि उसके टारगेट में सिदू मूसेवाला ही नहीं था बल्कि शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर) सहित पंजाब के नामी गैंगस्टर और लोग शामिल थे। चूकि दिल्ली स्पेशल सेल,पंजाब पुलिस और एनआईए ने एकाएक सख्त कार्रवाई की और उसके कई गुर्गो को गिरफ्तार कर लिया,जिसके चलते वह इन लोगों की हत्या को अंजाम नहीं दे पाया।
ये लोग शामिल है गैंगस्टर बिश्नोई की हिट लिस्ट में
सलमान खान,शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर), लक्की पटियाल (गैंगस्टर), रम्मी मसाना (गौंडर गैंग का गुर्गा),मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा),कौशल चौधरी (गैंगस्टर),अमित डागर (गैंगस्टर),गुरप्रीत शेखो (गैंगर गैंग का गुर्गा), भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लठ (विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारे)
अतीक की हत्या करने वाले सनी को गोगी गैंग ने दी थी पिस्टल
अतीक-अशरफ हत्याकांड को शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या व सनी सिंह ने अंजाम दिया था। यूपी पुलिस की एसआईटी की पूछताछ सहित एनआईए और इंटेलिजेंस ने भी साफ कर दिया है कि दिल्ली के गोगी गैंग ने सनी सिंह को विदेशी पिस्टल रखने को दिया था।
यह भी साफ हुआ है कि लॉरेस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, गोगी गैंग और अमेरिका से जुडऩे लगे हैं क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई ने जिगाना पिस्टल अमेरिका से मंगवाई थी। इन्हें भारत तक पहुंचाने में गोल्डी बराड़ ने अहम भूमिका निभाई। दोनों जिगाना पिस्टल 2021 में मंगवाई गई थी। इन पिस्टल को गोगी गैंग के लिए मंगवाया गया था। इस बात को खुद लारेंस ने कबूला है।
इतिहास के अवशेष, पुराना किला में अभी भी हैं शेष
Mango Weight Loss: ऐसे करें आम का सेवन, कभी नहीं बढ़ेगा वजन
नहीं रहे कन्नड़ के मशहूर एक्टर Nithin Gopi, दिल का दौड़ पड़ने की वजह...
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...