कालकाजी में एक कैफे में मना रहा था अपने दोस्त का जन्मदिन - पिटाई के बाद आरोपी ने ही मारी थी गोली, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार नई दिल्ली, 9 जून (नवोदय टाइम्स): इलाके में नशीला पदार्थ बेचने को दो स्थानीय गिरोह के बीच हुए झगड़े में विरोधी गिरोह के एक सदस्य को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर दिया है। यह वारदात पिछले माह कालिंदी कुंज इलाके में अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालकाजी सुधार कैंप निवासी 22 वर्षीय अमन उर्फ बाबू लाल के रूप में हुई है। आरोपी ने गत 6 मई को आरोपी अमन ने कुणाल नामक लडक़े की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह एक दोस्त का जन्मदिन मना रहा था।
गोविंदपुरी के निवासी राहुल जोशी ने गोलीबारी की घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनमान भी घोषित कर दिया था। स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नेहरू कैंप के रहने वाले राहुल जोशी ने पुलिस को बयान दिया था कि वह 6 मई को दक्षिण पूर्वी के कालकाजी में टीडीएम कैफे में अपने दोस्तों के साथ अपने चचेरे भाई के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हो हुआ था।
इस दौरान गुलशन नाम का एक लडक़ा अपने साथियों के साथ वहां आया और उसके साथी कुणाल को पीटने लगा। इस दौरान गुलशन ने कुणाल को चाकू मार दिया और उसका एक साथी अमन ने कुणाल के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में कालकाजी पुलिस ने वारदात में शामिल सह अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था। पर अमन फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम लगातार आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने में लगी थी। इस बीच सूचना मिली थी कि आरोपी सनलाइट कॉलोनी में कहीं छिपा हुआ है। इसके बा ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित गोयल एसीपी उमेश भरथवाल की देखरेख में टीम का गठन किया इसमें राकेश शर्मा एसआई अनुज एसआई अमित हेड कांस्टेबल रविंदर जसपाल सूर्यदेव दिनेश सुखबीर और कमल को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने सनलाइट कॉलोनी में एक ट्रैप लगाकर अमन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमन ने बताया कि इलाके में स्मैक बेचने को लेकर दिनेश पहाड़ी की निरंजन से दुश्मनी थी। इसलिए उसने अलग गुट बना लिया था। वारदात के दिन दिनेश ने अमन को बताया था कि निरंजन और समूह के अन्य सदस्य आर्यन, सैफी, कुणाल जन्मदिन मनाने के लिए गोविंदपुरी एक्सटेंशन में टीडीएम कैफे में एकत्रित होंगे। पुलिस ने कहा कि अमन अपने कुछ साथियों, भीम, आकाश, आरिफ, उदय, अमन खान, सचिन और गुलशन के साथ टीडीएम कैफे पहुंचा और जन्मदिन मना रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान अमन ने कुणाल को गोली मार दी थी।-
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां