Tuesday, Oct 03, 2023
-->
arrested the accused of cheating crores in the name of getting admission in mbbs

एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपी को दबोचा

  • Updated on 4/13/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी में 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पिछले करीब दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 
सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने वीरवार को बहलोलपुर अंडरपास के पास से एक 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अहमद खान निवासी बाटला हाउस दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी ने करीब दो वर्ष पहले सेक्टर-63 में जालसाजों ने एक ऑफिस खोलकर नीट पास विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी की कई वारदात की थी। जालसाजों ने कई राज्यों के सैकड़ों लोगों से सरकारी कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी। आरोपियों ने एक छात्र के दाखिले के लिए 40 से 50 लाख तक ऐठे थे। इस मामले में कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। 
सरकारी कॉलेजों में दाखिले का प्रलोभन देकर करते थे ठगी 
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि अहमद ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का डाटा खरीदकर उन्हें सरकारी कॉलेजों में दाखिले का प्रलोभन देता था। पैसे लेने के बाद जालसाज फर्जी प्रवेश पत्र निकालकर विद्यार्थियों को थमा देते थे, जिन्हें संबंधित कॉलेज लौटा देता था। गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में गिरोह के सरगना समेत चार जालसाजों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.